Uttar Pradesh Election Results 2019: नरेंद्र मोदी के आगे महागठबंधन और राहुल-प्रियंका की जोड़ी फेल!

कैराना, गोरखपुर और फूलपुर के लोकसभा उपचुनाव के नतीजों से ही तय हो गया था कि Uttar Pradesh में महागठबंधन ही बीजेपी को चुनौती दे सकता है. इसी मद्देनजर समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी साथ आए.

Uttar Pradesh Election Results 2019: नरेंद्र मोदी के आगे महागठबंधन और राहुल-प्रियंका की जोड़ी फेल!

खास बातें

  • लोकसभा में उत्तर प्रदेश की 80 सीटें हैं
  • सपा-बसपा ने बीच चुनाव से पहले गठबंधन हुआ था
  • राहुल गांधी के नेतृत्व में क्रांगेस लड़ रही है चुनाव

UP Election Results 2019 Updates: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए वोटों की गिनती जारी है. Election Results 2019 में सबकी नज़र उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) पर थी. हर किसी के मन में यही सवाल था कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) का नेतृत्व उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनावों में मायावती (Mayawati) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की जोड़ी को हरा पाएंगे? अभी लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित नहीं हुए हैं, लेकिन शुरुआती रुझानों में बीजेपी बेहतरीन प्रदर्शन करती नज़र आ रही है. एग्जिट पोल में दिखाए गए आंकड़ें भी कुछ ऐसा ही दावा कर रहे थे. खासकर पूर्वांचल में, जहां पर मोदी लहर सबसे मज़बूत दिख रही है. और इसी क्षेत्र में कांग्रेस (Congress) ने प्रियंका गांधी को प्रभारी बनाया था.

दरअसल, कैराना, गोरखपुर और फूलपुर के लोकसभा उपचुनाव के नतीजों से ही तय हो गया था कि Uttar Pradesh में महागठबंधन ही बीजेपी को चुनौती दे सकता है. इसी मद्देनजर समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी साथ आए. पुरानी दुश्मनी को दरकिनार कर मायावती और अखिलेश यादव ने हाथ मिलाने का फैसला किया. लेकिन Loksabha Election 2019 में हो रही वोटों की गिनती कुछ और कहानी बयां कर रही है. नरेंद्र मोदी एक बार फिर उत्तर प्रदेश की पहली पसंद बनते दिख रहे हैं. अब सवाल उठता है कि ऐसा कैसे हो गया? क्या उत्तर प्रदेश की जनता ने जातीय समीकरण से ऊपर उठकर वोट डाला है. शुरुआती रुझान तो यही कहते हैं. वैसे, ये रुझान हैं. इन पर आखिरी मत ना बनाएं.

UP Election Results Live Updates: SP-BSP-RLD गठबंधन नहीं रोक पाया BJP का विजय रथ

एनडीटीवी इंडिया पर स्वारज इंडिया के नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि हिंदू- मुस्लिम ध्रुवीकरण का काट सिर्फ जातीय समीकरण ही है, इस अवधारणा को सही नहीं माना जा सकता. अगर कोई पार्टी मंच से सिर्फ दलित, यादव और मुस्लिम के ही वोट मांगेगी तो इसके विपरीत नतीजे भी सामने आ सकते हैं. ऐसा होता दिख रहा है.

अभी सारे आंकड़ें सामने तो नहीं आएं हैं, लेकिन कांग्रेस का ब्रह्मास्त्र माने जाने वाली प्रियंका गांधी का भी कुछ खास प्रभव नहीं दिख रहा है. शुरुआती रुझान में राहुल गांधी अपने पारिवरिक सीट अमेठी से पीछे चल रहे हैं. एक बार तो रायबरेली से सोनिया गांधी भी पीछे चली गईं. यानी Election Results 2019 में कांग्रेस के खुश होने की कोई वज़ह नहीं दिखती है.

देखें, क्या कहते हैं उत्तर प्रदेश के एग्जिट पोल के आंकड़े

खबर लिखे जाने तक भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में 55 से ज़्यादा सीटों पर बढ़त बनाई हुई थी. यह पिछले लोकसभा चुनाव में जीती गई सीटों की तुलना में कम है, लेकिन पार्टी के अंदरखाने में भी Loksabha Elections 2019 में 50 के आसपास ही सीटें जीतने की चर्चा थी. अगर ये आकंड़ें नतीजे में तब्दील होते हैं. तो मान लिया जाए कि नरेंद्र मोदी का काट ना तो जातीय समीकरण के आधार पर बने सपा-बसपा गठबंधन के पास है. और ना ही राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की जुगलबंदी के.

ज्ञात हो कि यह लेख शुरुआती रुझानों पर आधारित हैं. सीटों की स्थिति बदल सकती है. लेकिन इतना तय दिख रहा है कि महागठबंधन या कांग्रेस को अभी उत्तर प्रदेश से अच्छी खबर नहीं मिल रही है.

अपने राज्‍य का लोकसभा चुनाव परिणाम (Election Results 2019) यहां देखें LIVE 

Uttar Pradesh Election Results 2019West Bengal Election Results 2019Bihar Election Results 2019Delhi Election Results 2019Jharkhand Election Results 2019Gujarat Election Results 2019Haryana Election Results 2019 Madhya Pradesh Election Results 2019Maharashtra Election Results 2019Punjab Election Results 2019Rajasthan Election Results 2019Odisha Election Results 2019Andhra Pradesh Election Results 2019Arunachal Pradesh Election Results 2019Assam Election Results 2019Chhattisgarh Election Results 2019Goa Election Results 2019Himachal Pradesh Election Results 2019Jammu & Kashmir Election Results 2019Karnataka Election Results 2019Kerala Election Results 2019Manipur Election Results 2019Meghalaya Election Results 2019Mizoram Election Results 2019Nagaland Election Results 2019Sikkim Election Results 2019Tamil Nadu Election Results 2019Telangana Election Results 2019Tripura Election Results 2019Uttarakhand Election Results 2019Andaman and Nicobar Islands Election Results 2019Chandigarh Election Results 2019Dadra and Nagar Haveli Election Results 2019Daman & Diu Election Results 2019 Lakshadweep Election Results 2019Puducherry Election Results 2019 

अपनेलोकसभा क्षेत्र का चुनाव परिणाम (Election Results 2019) यहां देखें LIVE

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com