लोकसभा चुनाव : दूसरे चरण से साफ हो सकती है थोड़ी तस्वीर? जानिए कहां-कहां पड़ेंगे वोट

लोकसभा के दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को होगा. इस चरण में 13 राज्यों की 97 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार जोरो पर है.

लोकसभा चुनाव : दूसरे चरण से साफ हो सकती है थोड़ी तस्वीर? जानिए कहां-कहां पड़ेंगे वोट

लोकसभा चुनाव 2019 : 18 अप्रैल को होगा दूसरे चरण का मतदान

नई दिल्ली:

लोकसभा के दूसरे चरण का मतदान  18 अप्रैल को होगा. इस चरण में 13 राज्यों की 97 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार जोरो पर है. 16 अप्रैल को चुनाव  चार का अंतिम दिन होगा. दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर मतदान होगा जबकि बिहार की 5 सीटों पर मतदान होगा. दूसरे चरण के चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने प्रचार के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सोमवार को आगरा में होंगे. इस दौरान वे दोनों फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह  मथुरा व बदायूं लोकसभाओं में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. राजनाथ सिंह सवरेदय महाविद्यालय मैदान, चौमुहा, छाता, मथुरा में भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. जबकि बदायूं में संघमित्रा मौर्या के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. केंद्रीय मंत्री डॉ़ महेश शर्मा फतेहपुर सीकरी लोकसभा के विभिन्न कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा के समर्थन में रामपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.  प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य देवरिया, सलेमपुर, आजमगढ़ व वाराणसी लोकसभाओं में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा और पूर्व गृहमंत्री गुजरात, प्रदेश सह प्रभारी गोवर्धन झडफिया रायबरेली में भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कासगंज और मुरादाबाद में रैली को संबोधित करेंगे. बसपा सुप्रीमो मायावती अलीगढ़ और अमरोहा में अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगी. 

Election Live Updates: राहुल गुजरात में तो प्रियंका गांधी अमेठी में, बांसकांठा में होगा अमित शाह का रोड शो

दूसरे चरण में कहां-कहां होगा मतदान

  • बिहार : बांका, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर
  • छत्तीसगढ़ : राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर
  • उत्तर प्रदेश : अलीगढ़, अमरोहा, बुलंदशहर, हाथरस, मथुरा, आगरा, फतेहपुर सीकरी, नगीना
  • महाराष्ट्र : बुलढाना, अकोला, अमरावती, हिंगोली, नांदेड़, परभणी, बीड, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर
  • असम : करीमगंज, सिलचर, ऑटोनॉमस डिस्ट्रिक्ट, मंगलदोई और नौगांव
  • जम्मू-कश्मीर  : श्रीनगर, उधमपुर
  • कर्नाटक  : उदुपी-चिकमगलूर, हासन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्गा, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण 
  • मणिपुर-18 अप्रैल : आंतरिक मणिपुर
  • त्रिपुरा- 18 अप्रैल : त्रिपुरा पूर्व
  • बंगाल 18 अप्रैल : जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, रायगंज
  • ओडिशा- 18 अप्रैल : बरगढ़, सुंदरगढ़, बोलांगीर, कंधमाल, अस्का

अखिलेश यादव का मोदी सरकार पर तंज, 'एक फ़ीसदी लोगों के हैं पीएम'​

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com