सीसीटीवी से मिली है तस्वीर
मुंबई के मीरा रोड के नया नगर में रहने वाले कांग्रेस पार्षद जुबेर इनामदार के घर पर शनिवार सुबह एक अनजान युवक ने आग लगा दी युवक ने पहले घर के दरवाजे पर पेट्रोल छिड़का फिर दरवाजे की कुंडी बाहर से बंद कर आग लगा दी. उसकी ये पूरी हरकत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. गनीमत ये रही कि आग से जान-माल का नुकसान नहीं पहुंचा है और समय रहते उसे बुझा लिया गया.
मुंबई : दादर में लोकल ट्रेन के डिब्बे में लगी आग, कोई हताहत नहीं
इनामदार की मानें तो आगजनी के पीछे ड्रग माफिया हैं क्योंकि वे पिछले कुछ सालों से नयानगर में चल रहे अवैध ड्रग माफिया के खिलाफ पुलिस के साथ मिलकर अभियान चला रखा है. फिलहाल घटना का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
बजट में मुंबई लोकल के लिए 51 हजार करोड़ रुपये की घोषणा
माना जा रहा है कि जिस किसी का भी इस घटना के पीछे हाथ रहा होगा उसका मकसद दहशत फैलाना है. वहीं इस मामले में ड्रग माफिया की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता है.
Advertisement
Advertisement