पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.
देश भर में तेल की कीमतें आसमान छू रहीं हैं और इसी के विरोध में मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई शहरों में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. मंगलवार को मुंबई में पेट्रोल की कीमत जहां 80 रुपये 77 पैसे तक पहुंच गई, वहीँ डीजल के दाम 68 रुपये 13 पैसे रहे. पहली जनवरी से ही तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हुई हैं और मुंबई में पेट्रोल के दाम 80 के आसपास ही रहे हैं.
यह भी पढ़ें : पेट्रोल और डीजल फिर महंगा हुआ, तीन वर्षों के उच्चतम स्तर पर पहुंचे दाम
जीएसटी में शामिल हो पेट्रोल और डीजल
तेल की कीमतों का विरोध करते हुए कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल को जीएसटी में शामिल करने की मांग की. मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम ने दावा किया की पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी में लाने से पेट्रोल की कीमत 40-42 रुपये हो जाएंगे और डीजल और गैस भी सस्ते दामों में मिलेगी.
VIDEO : पेट्रोल की बढ़ती क़ीमतों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन
आम आदमी पर हो रहा है इसका असर
बढ़ते पेट्रोल और डीजल की कीमतों का असर व्यवसाय पर भी पड़ता दिख रहा है. सुरेश कोसला ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं और लगातार बढ़ती तेल की कीमतों ने उनके कारोबार पर असर डाला है. कैब ड्राइवर सचिन मोरे ने बताया की पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों का असर उनके कमाई पर पड़ रहा है, क्योंकि उनकी कमाई पेट्रोल और डीजल भराने में ही चली जाती है.
Advertisement
Advertisement