फाइल फोटो
मुंबई में 7 लोगों को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है. इसमें सवार 7 में से चार के शव बरामद कर लिए गए हैं. इसमें ओएनजीसी के पांच कर्मचारी और दो पायलट सवार थे. ये हेलीकॉप्टर पवनहंस का था.
महाराष्ट्र : दहानू के करीब 40 स्कूली बच्चों को ले जा रही बोट पलटी
काफी देर से कोस्टगार्ड इसकी तलाश कर रहे थे. मुंबई के पास इसका मलबा देखा गया है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक यह हेलीकॉप्टर आज सुबह 10.20 बजे उड़ा था और इसका संपर्क एटीएस से 10.35 मिनट टूट गया. इसको 10.58 बजे ओएनजीसी के उत्तरी क्षेत्र में उतरना था.वीडियो : आर्मी डे परेड रिहर्सल के दौरान 3 जवान घायल
Advertisement
Advertisement