महाराष्ट्र सरकार ने किसानों के हित में एक अहम फ़ैसला लिया है.
महाराष्ट्र सरकार ने किसानों के हित में एक अहम फ़ैसला लिया है. अब कोई व्यापारी अगर किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम कीमत पर अनाज खरीदता है तो उसे एक साल की जेल और 50 हज़ार का जुर्माना हो सकता है. इस फैसले से किसान खुश हैं तो वहीं व्यापारियों में नाराज़गी है और वे न्यूनतम समर्थन मूल्य और बाजार भाव मे भारी अंतर को देखते हुये परेशान हैं. दरअसल, अरहर की एमएसपी 5450 रुपये प्रति क्विंटल है जबकि बाजार भाव 3900 से 4000 है. व्यापरियों का दावा है कि सरकार अपना अरहर खुद 3600 रुपये क्विंटल बेच रही है. इसी तरह मूंग की एमएसपी 6975 रुपये प्रति क्विंटल है जबकि बाजार भाव 5200 से 5300 है. चना की एमएसपी 4400 रुपये प्रति क्विंटल है जबकि बाजार भाव 4000 है.
2019 को ध्यान में रखते हुए सरकार ने धान का समर्थन मूल्य 200 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाया
इसी तरह, ज्वार की एमएसपी 2300 रुपये प्रति क्विंटल है जबकि बाजार भाव 1600 से 1700 है और उड़द की एमएसपी 4400 रुपये प्रति क्विंटल है जबकि बाजार भाव 3700 से 4000 है. हालांकि अभी इस फ़ैसले को लेकर सरकार की तरफ से व्यापरियों को अधिकृत सूचना नही मिली है. अभी तक कोई जी आर भी नही निकला है, लेकिन अभी से कुछ व्यापरियों ने डर कर ख़रीददारी रोक दी है, तो लातूर जैसी कृषि उत्पन्न बाजार समितियों ने पुराने तरीक़े से ही व्यापार जारी रखने का आह्वान
किया है.
लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का किसानों को तोहफा, खरीफ़, धान और कपास की फसल पर MSP बढ़ाया
VIDEO: सिंपल समाचार : MSP नहीं, राशन भी बढ़ाओ सरकार!
Advertisement
Advertisement