
प्रतीकात्मक फोटो
खास बातें
- दादर इलाके में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
- CCTV फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
- शख्स की उम्र 35 साल बताई जा रही है
मध्य मुंबई के दादर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां अज्ञात बदमाशों ने एक 35 वर्षीय शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के संबंध में पुलिस उपायुक्त मंजुनाथ सिंगे ने बताया कि मृतक की पहचान मनोज मौर्य के तौर पर हुई. दादर (पश्चिम) में रहने वाला मौर्य इलैक्ट्रनिक तराजू बनाने वाली कंपनी में काम करता था. डीसीपी ने बताया कि सेनापति बापट रोड पर सुबह साढ़े सात बजे मौर्य को पीछे से गोली मारी गयी.
यह भी पढ़ें
यह भी पढ़ें: पलवल में दो बदमाशों ने तेल के पैसे मांगने पर पेट्रोल पंप के सेल्समेन की हत्या की
निगम द्वारा संचालित केईएम अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी. अधिकारी ने बताया कि अज्ञात हमलावर घटनास्थल से भागने में कामयाब रहे. दादर थाने में हत्या का एक मामला दर्ज किया गया और आरोपियों की पहचान के लिए व्यस्त इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.
VIDEO: दिल्ली में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या
(इनपुट भाषा से)