
महाराष्ट्र सरकार ने ब्रिज हादसे के पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे की घोषणा की है.
मुंबई (Mumbai) के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (Chhatrapati Shivaji Terminus) के पास फुटओवर ब्रिज (Bridge Collapses) हादसे में पीड़ित परिवारों के लिए राज्य सरकार ने मुआवजे की घोषणा की है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद यह घोषणा की. उन्होंने पुल गिरने से मरने वालों के परिवार के लिए पांच लाख और घायलों को पचास हजार रुपये देने की घोषणा की है. यह जानकारी मुख्यमंत्री महाराष्ट्र कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दर्ज है. जिसमें मुख्यमंत्री की ओर से आर्थिक मदद की घोषणा की गई है. राज्य सरकार ने कहा है कि वह घायलों के समस्त खर्च को खुद वहन करेगी.
यह भी पढ़ें- मुंबई फुट ओवरब्रिज हादसा: पीएम मोदी ने जताया दुख, सीएम फडणवीस ने कहा- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
CM @Dev_Fadnavis ordered high level enquiry into #MumbaiBridgeCollapse incident and announced ₹5 lakh for the next of the kins of deceased and ₹50,000 to the injured and their medical expenses will be borne by GoM. pic.twitter.com/k6mR5PCGzb
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) March 14, 2019
मुंबई (Mumbai) के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (Chhatrapati Shivaji Terminus) के पास फुटओवर ब्रिज (Bridge Collapses) गिर गया है. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 33 लोग घायल हैं. मुंबई पुलिस के पीआरओ ने बताया कि हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. बता दें कि जिस समय हादसा हुआ फुटओवर ब्रिज पर काफी संख्या में लोग थे, क्योंकि यह समय लोगों के ऑफिस से लौटने का था. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने बताया कि, 'टाइम्स ऑफ इंडिया बिल्डिंग (Times Of India Building) के पास सीएसटी (CST) के प्लेटफॉर्म संख्या एक को बीटी लेन से जोड़ने वाला फुटओवर ब्रिज (Mumbai Foot Overbridge Collapses) गिरा है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. फुटओवर ब्रिज हादसे (Bridge collapse) की वजह से ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ है. वहीं, यात्रियों को वैकल्पिक रूट से जाने को कहा गया है. हादसे की जगह पर वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंच गए हैं. हादसा सीएसटी रेलवे स्टेशन (CST Railway Station) के बाहर हुआ है. जानकारी के अनुसार करीब 23 लोगों को सेंट जॉर्ज और जीटी अस्पताल अस्पताल पहुंचाया गया है.
यह भी पढ़ें- Mumbai Bridge Collapse: हादसे का शिकार हुए इस ब्रिज का इस्तेमाल अजमल कसाब ने 26/11 हमले के दौरान किया था
पीएम मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी फुटओवर ब्रिज (Bridge Collapse) हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना जताई. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'मुंबई में फुटओवर ब्रिज हादसे में लोगों की जान जाने से बेहद आहत हूं. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. वहीं, देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'मुंबई में टीओआई बिल्डिंग के पास हुए फुटओवर हादसे की खबर सुनकर दुखी हूं. बीएमसी कमिश्नर और मुंबई पुलिस के अधिकारियों से बात की और उन्हें रेल मंत्रालय के अधिकारियों के साथ मिलकर तेजी से राहत कार्य चलाने के निर्देश दिए.'
वीडियोः मुंबई में CST बिज हादसे में 31 घायल और छह की मौत