
प्रतीकात्मक फोटो.
पुणे के सावित्री फुले पुणे विश्वविद्यालय (एसपीपीयू) के 22 साल की एक छात्रा का शव हॉस्टल के उसके कमरे में छत से लटका हुआ पाया गया. पुलिस को घटना के आत्महत्या का मामला होने का संदेह है. अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान एमएससी वनस्पति विज्ञान के दूसरे वर्ष की छात्रा रेशमा गायकवाड़ के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें : बांदा में दलित छात्रा फंदे पर लटकी मिली, रेप का शक, ग्रेजुएशन कर रही थी
विश्वविद्यालय के सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि कमरे में रहने वाली तीन दूसरी लड़कियों ने दोपहर में कमरे का दरवाजा अंदर से बंद होने के बाद सुरक्षाकर्मियों को बुलाया. सुरक्षाकर्मियों ने दरवाजे के ऊपर की खाली जगह से रेशमा का शव छत से लटके पाया. इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया और पुलिसको बुलाया गया.
VIDEO : नागपुर में दोस्त ने छात्रा का कत्ल कर लाश को जलाया
चतुर्श्रृंगी पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक दयानंद धोमे ने कहा कि कथित आत्महत्या का कारण अब तक पता नहीं चला है और मृतक के परिवार के लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. वह जिले के शिरूर उपसंभाग की रहने वाली थी.
(इनपुट : भाषा)