आठ सितम्बर को दिल्ली के नरेला में पूर्व में विधानसभा चुनाव लड़ चुके वीरेंद्र मान की 26 गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी. इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. उसमें साफ दिख रहा है कि सुबह 10 बजे नरेला में वीरेंद्र मान अपनी फॉर्च्यूनर कार से चौराहे पर आता है. तभी तीन-चार हमलावर ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हैं. वीरेंद्र मान को 26 गोलियां मारी गई थीं जिसमे उसकी मौके पर मौत हो गई थी.
अरविंद केजरीवाल सरकार में पूर्व मंत्री और अयोग्य करार दिए गए विधायक कपिल मिश्रा आप की महिला इकाई की प्रमुख ऋचा पांडेय के साथ शनिवार को यहां भाजपा में शामिल हो गए. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू और दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने पंत मार्ग पर पार्टी कार्यालय में दोनों का स्वागत किया.
मोदी सरकार के ‘तानाशाही’ रवैये के खिलाफ बुधवार को आम आदमी पार्टी की रैली में विपक्षी पार्टियों के नेताओं का जमावड़ा देखने को मिला. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला और कहा कि नरेंद्र मोदी को राफेल विमान समझौते पर बोलना चाहिए. प्रधानमंत्री के तौर पर वह देश के प्रति जवाबदेह हैं. आम आदमी पार्टी की इस रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित विपक्ष के कई नेता शामिल हुए. विपक्ष ने एक सुर में भाजपा को ‘लोकतंत्र के लिए खतरा’ बताते हुए आगामी चुनाव में उसे हराने का संकल्प जताया.
रेयान इंटरनेशनल स्कूल में आठ सितंबर को हुई प्रद्युम्न की हत्या के मामले में 16 साल के छात्र की गिरफ्तारी के बाद अब केन्द्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) की टीम गुरुग्राम के चार पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच कर रही है.
दिल्ली नगर निगम चुनाव (एमसीडी) में हार के बाद आम आदमी पार्टी के दिल्ली संगठन में बड़े फेरबदल संभव है. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने विधायकों के साथ व्यक्तिगत मुलाक़ात कर संगठन में फेरबदल पर चर्चा की है.
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हालिया चुनाव में पार्टी की हार के लिए ईवीएम के अलावा अन्य कारणों को भी जिम्मेदार ठहराने के लिए वरिष्ठ 'आप' नेता कुमार विश्वास की आलोचना करने वाले पार्टी के कुछ लोगों को कड़ा संदेश देने की कोशिश की.
क्या आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को अपनी ज़िम्मेदारी और काम दूसरों पर शिफ़्ट कर देना चाहिए? आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास ने एनडीटीवी इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि कई बार केजरीवाल ओवरलोडेड हो जाते हैं, उनको अपना काम दूसरों पर शिफ़्ट कर देना चाहिए.
दिल्ली एमसीडी चुनावों में करारी हार झेलने के बाद पार्टी में बढ़ते असंतोष के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहली बार इस पर सार्वजनिक रूप से प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर एक खत पोस्ट करते हुए लिखा है कि उन्होंने चुनाव में हमने गलती की है, जल्दी ही गलती को सुधारेंगे.
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता कुमार विश्वास ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी के पास नेतृत्व में बदलाव का विकल्प खुला हुआ है, क्योंकि जब 'लोगों के बीच हमें लेकर एक अविश्वास है, ऐसे में अपनी हार का इल्जाम पूरी तरह इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर लगाना गलत है.'
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह का कहना है कि कोई तो कारण है, कोई तो कमी है हम में कि हमें 2013 और 2015 में जिताने वाली जनता ने एमसीडी चुनाव में वोट नहीं दिया. सिंह ने एनडीटीवी इंडिया से यह बात कही. उन्होंने कई मसलों पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा है कि पार्टी में कमियां हैं, लोगों से माफी मांगी जाएगी.
दिल्ली नगर निगम चुनावों में हार के बाद आम आदमी पार्टी में बैठकों का दौर शुरू हो गया है. देर रात मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधायकों के साथ बैठक की जिसमें चुनाव के दौरान हुई गलतियों और ईवीएम पर भी चर्चा हुई. पार्टी प्रवक्ता संजय सिंह ने बैठक के बाद कहा कि पार्टी को बदलाव की जरूरत है और कुछ बदलाव किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी अपनी कमियों को दूर करने की कोशिश करेगी.
दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अजय माकन और राज्य के पार्टी प्रभारी पीसी चाको को शुक्रवार को राहुल गांधी ने कहा कि 'वे जो काम कर रहे हैं, उसे जारी रखें.' एमसीडी चुनाव में हार के बाद नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए दोनों ने इस्तीफा दे दिया था.
आम आदमी पार्टी जो दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजे आने से पहले ही EVM को अपना हार का जिम्मेदार ठहरा रही थी और बुधवार को नतीजे आते ही बीजेपी की जीत को मोदी लहर की बजाय EVM लहर बता रही थी, अब EVM के बारे में ज़्यादा नहीं बोल रही है बल्कि यूं कहें कि पार्टी ने गुरुवार को EVM का मुद्दा उठाया ही नहीं.
क्या अरविंद केजरीवाल को ये डर सता रहा है कि एमसीडी चुनावों के बाद उनकी पार्टी बिखर सकती है? केजरीवाल गुरुवार को पार्टी नेताओं और विधायकों से मिले, पार्षदों को पार्टी न छोड़ने की शपथ भी दिलाई. अपने पार्षदों को पार्टी न छोड़ने की शपथ दिलाते हुए उन्होंने कहा कि वो न तो लालच में आएं न किसी दबाव में.
एमसीडी चुनावों में आप के लचर प्रदर्शन के एक दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को अपने घर में पार्टी के विधायकों की बैठक बुलाई है.
दिल्ली नगर निगम चुनावों में हार के बाद आप में इस्तीफों का दौर जारी है. चुनाव नतीजों के बाद बुधवार शाम को आप के दिल्ली प्रभारी दिलीप पांडे ने इस्तीफा दे दिया था.
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस मार्कंडेय काटजू अपने बयानों और विचारों को लेकर अकसर खबरों में बने रहते हैं. नए बयान में उन्होंने कहा है कि राष्ट्रपति के पास अब पूरा आधार है कि वह दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार को बर्खास्त कर दें.
दिल्ली और एनसीआर के कुछ हिस्सों में आज धूल भरी आंधी और गरज के साथ छींटें पड़े हैं. इससे सुबह दफ्तर और स्कूल जाने वाले बच्चों को दिक्कत का सामना करना पड़ा. वहीं मौसम सुहाना होने की वजह लोगों ने चैन की सांस भी ली, जिन्हें काम पर थोड़ी देर से जाना था, वे घरों से बाहर आकर मौसम का आनंद लेते दिखाई दिए.
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव कहने को तो स्थानीय स्तर के चुनाव ही थे लेकिन इसकी चर्चा जहां लगातार होती रही वहीं इसके परिणाम उससे भी कहीं अधिक चर्चित हुए हैं. राष्ट्रीय राजधानी के एमसीडी के चुनाव के परिणाम देश भर में चर्चा का विषय रहे और यह परिणाम काफी हद तक देश के भविष्य की राजनीति का संकेत देने वाले भी हैं. काफी महत्वपूर्ण माने जाने वाले इस चुनाव के परिणामों के समाचार देश भर के अखबारों में गुरुवार के अंकों में प्रमुखता से प्रकाशित हुए हैं. एमसीडी के 270 वार्डों में से 181 पर बीजेपी को जीत मिली है.