अरविंद केजरीवाल बनाम विजेंद्र गुप्ता : पोस्टर वार पर बीजेपी ने चुनाव आयोग से की केजरीवाल और आप पर कार्रवाई की मांग

अरविंद केजरीवाल बनाम विजेंद्र गुप्ता : पोस्टर वार पर बीजेपी ने चुनाव आयोग से की केजरीवाल और आप पर कार्रवाई की मांग

दिल्ली नगर निगम चुनाव के मद्देनजर बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल पर निशाना साधा है.

खास बातें

  • गुप्ता ने राज्य चुनाव आयोग से इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज करवाई है
  • चुनाव नियमों के उल्लंघन के लिए कार्रवाई हो
  • इससे उनके समर्थकों और उनको नीचा दिखाने की कोशिश है
नई दिल्ली:

दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने एमसीडी चुनावों (MCD elections) को लेकर एक पोस्टर शहर में कई जगहों पर लगाया. इस पोस्टर में एक तरफ अरविंद केजरीवाल की तस्वीर लगाई गई और दूसरी तरफ बीजेपी नेता और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता की तस्वीर लगाई. यहां पर खेल सारा इतना है कि आम आदमी पार्टी ने अपने नेता यानि पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेहतर लुक वाली तस्वीर लगाई है, वहीं बीजेपी नेता की तस्वीर का कुछ ऐसा अंदाज दिखाने की कोशिश है जैसे वह कोई विलेन हैं.

अब बीजेपी नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने राज्य चुनाव आयोग से इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज करवाई  है. उन्होंने मांग की है कि चुनाव आयोग आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव नियमों के उल्लंघन के लिए कार्रवाई करे. साथ ही विजेंद्र गुप्ता की मांग है कि आयोग इस प्रकार के पोस्टरों को शहर से हटवाए.

 



दिल्ली के नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता का कहना है कि इससे उनके समर्थकों और उनको नीचा दिखाने की कोशिश है.
 
vijendra gupta letter to ec
vijendra gupta letter to ec


बता दें कि आम आदमी पार्टी ने शहर में कई जगह पोस्टर लगाए हैं जिसमें अरविंद केजरीवाल और विजेंद्र गुप्ता की तस्वीर का प्रयोग किया गया है. इसी के साथ पार्टी ने पुराने अंदाज में पोस्टर में यह सवाल भी किया कि एमसीडी की बागडोर किसको? केजरीवाल या विजेंद्र गुप्ता (बीजेपी) को. आप के होर्डिंग में निगम चुनाव में अरविंद केजरीवाल और भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता की तस्वीर लगाकर इनमें से एक को चुनने को कहा गया है. इस पर बीजेपी का कहना है कि जब चुनाव दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के नेतृत्व में लड़ा जा रहा है तब विजेंद्र गुप्ता की तस्वीर का इस्तेमाल कर अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता को क्या संदेश देना चाहते हैं.


 

वहीं, इस पोस्टर पर खुद दिल्ली बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने ट्वीट कर केजरीवाल पर हमला किया था. उन्होंने ट्वीट के जरिए अरविंद केजरीवाल को न केवल असली मुद्दों पर चर्चा की चुनौती पेश की है बल्कि यह भी कहा है कि क्या अरविंद केजरीवाल दिल्ली के एमसीडी चुनाव को ब्यूटी कॉन्टेस्ट समझते हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि इस प्रकार के हथकंडे मुख्यमंत्री का मानसिक दिवालियापन दर्शाते हैं.

विजेंद्र गुप्ता ने इस होर्डिंग पर आपत्ति जताते हुए यह भी कहा कि उनकी फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई है और उसका गलत तरीके से प्रयोग किया गया है. बीजेपी नेताओं ने दिल्ली चुनाव आयोग से इस तरह के भ्रामक चुनाव प्रचार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

बता दें कि दिल्‍ली में 23 अप्रैल को नगर निगम चुनाव होने हैं और 26 अप्रैल को वोटों की गिनती होगी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com