MCD चुनाव के दिन दिल्ली मेट्रो सेवा सुबह चार बजे से शुरू होगी

MCD चुनाव के दिन दिल्ली मेट्रो सेवा सुबह चार बजे से शुरू होगी

रविवार को दिल्ली मेट्रो सेवा सुबह चार बजे से शुरू हो जाएगी

नई दिल्ली:

नगर निगम चुनाव के लिये आगामी 23 अप्रैल यानि रविवार को होने वाले मतदान के दिन दिल्ली मेट्रो ने मतदाताओं और मतदानकर्मियों की सहूलियत के लिये अतिरिक्त सेवा मुहैया कराने की पहल की है. रविवार को मेट्रो सेवा सुबह 4 बजे से शुरू हो जाएगी. डीएमआरसी की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सामान्य दिनों में रोजाना सुबह छह बजे शुरू होने वाली मेट्रो सेवा रविवार को मतदान के मद्देनजर सुबह 4 बजे से शुरू हो जायेगी. यह फैसला मतदानकर्मियों को सुबह 7 बजे तक ड्यूटी स्थल तक पहुंचने में मददगार बनने के लिये किया गया है. इसके तहत रविवार को सुबह 4 बजे से 6 बजे तक सभी रूट पर मेट्रो 30 मिनट के अंतराल पर चलेगी. सुबह छह बजे के बाद सभी रूट पर मेट्रो सेवा हर दिन की तरह सामान्य रूप से सुचारू रहेगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com