एमसीडी चुनाव 2017 : बीजेपी के दिग्गज आज चुनावी मैदान में करेंगे पार्टी का प्रचार

एमसीडी चुनाव 2017 : बीजेपी के दिग्गज आज चुनावी मैदान में करेंगे पार्टी का प्रचार

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह...

खास बातें

  • दिल्ली में MCD चुनाव को अब कुछ ही दिन बचे हैं.
  • शुक्रवार को चुनाव प्रचार का आख़िरी दिन होगा.
  • आज बीजेपी ने अपने दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारा है.
नई दिल्ली:

दिल्ली में MCD चुनाव को अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में सभी पार्टियां प्रचार में कोई क़सर बाक़ी नहीं रखना चाहतीं. शुक्रवार को चुनाव प्रचार का आख़िरी दिन होगा. उससे पहले आज बीजेपी ने अपने दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारा है.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे. जहां अमित शाह द्वारका में जनसभा करेंगे, वहीं राजनाथ सिंह किराड़ी और मुस्तफ़ाबाद में लोगों से वोट मांगेंगे.

गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी में तीन नगर निगमों में बीजेपी का कब्जा है. यहां पर इनके लिए 23 अप्रैल को चुनाव होगा. पूर्ववर्ती एकीकृत दिल्ली नगर निगम को वर्ष 2012 में तीन हिस्सों में बांट कर उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी नगर निगम बनाए गए थे. एनडीएमसी और एसडीएमसी में 104-104 वार्ड और ईडीएमसी में 64 वार्ड हैं.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com