दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनावों में कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
दिल्ली नगर निगम चुनाव के परिणाम आ गए हैं जहां, बीजेपी ने आप और कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया है. इस चुनाव में दिल्ली के 1.32 करोड़ मतदाताओं में से 7139994 ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और दिल्ली में लगातार तीन बार मुख्यमंत्री रहने वाली शीला दीक्षित ने एमसीडी चुनावों में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी को सलाह देते हुए कहा है,''यह जनता का जनादेश है, इसे सम्मान के साथ स्वीकार किया जाना चाहिए.'' कांग्रेस एमसीडी चुनावों में तीसरे पायदान पर रही. बीजेपी ने दो तिहाई बहुमत के साथ जीत हासिल की है. अरविंद केजरीवाल की आप दूसरे स्थान पर रही.
दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनावों में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) की करारी हार के बाद राज्य के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसका ठिकरा ईवीएम (EVM) और पर फोड़ा है.
एमसीडी चुनावों में बीजेपी की भारी बढ़त के बीच आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने कहा है कि यह मोदी लहर नहीं, ईवीएम लहर है. आप नेता आशुतोष ने भी गोपाल राय के ही सुर में सुर मिलाते आप की हार का ठीकरा ईवीएम पर ही फोड़ा.
एमसीडी चुनावों के रुझानों के बीच ही स्वराज इंडिया के संस्थापक योगेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली ने स्पष्ट रूप से बीजेपी को अपनी प्राथमिकता बता दिया है. आज 9 बजे से पहले भविष्यवाणी करते हुए योगेंद्र यादव ने कहा कि स्थानीय चुनावों में बीजेपी बड़ी जीत की ओर अग्रसर है.
दो साल पहले अरविंद केजरीवाल की जिस आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में ऐतिहासिक और अभूतपूर्व जीत हासिल करके दिल्ली से कांग्रेस और बीजेपी का सफ़ाया कर दिया था, आखिर 2 साल में ऐसा क्या हो गया कि खुद उसका ही सफाया हो गया.
बीजेपी पिछले दस साल से सत्ता में थी, लेकिन उसके दुष्प्रभाव से बचकर तीसरी बार उसने निगम के सिंहासन पर कब्जा जमाने जा रही है. रुझानों में तीनों निगमों में बीजेपी का कब्जा हो गया है. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह पीएम मोदी की लहर को बताया जा रहा है. यूपी में हुई दमदार जीत के बाद सीधे एमसीडी चुनाव में बीजेपी ने एक बार फिर बाजी मार ली है. आइये जानते हैं बीजेपी की जीत के 5 कारण.
दिल्ली नगर निगम चुनाव के परिणामों के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हुई और कुछ ही घंटों में साफ हो गया कि बीजेपी की लहर अभी बरकरार है. पूर्वी दिल्ली नगर निगम की कुल 64 सीटों में 63 के परिणाम आ चुके हैं जिसमें पार्टी ने 49 सीटों पर कब्जा किया.
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में बीजेपी को प्रचंड जीत हासिल हुई है. पार्टी को यहां दो तिहाई बहुमत मिला है. यहां की कुल 104 सीटों में से बीजेपी को 70 सीटें हासिल हुई हैं.
नॉर्थ नगर निगम चुनाव के परिणाम करीब-करीब आ चुके हैं. 103 में से 102 के परिणाम घोषित हो चुके हैं. बीजेपी ने 64, आप ने 21, कांग्रेस ने 14 और अन्य को 3 सीटें मिलीं. एक सीट का परिणाम आना बाकी है.
दिल्ली नगर निगम के तीनों हिस्सों में मिली शानदार जीत की अभी घोषणा भी नहीं हुई है, और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेशाध्यक्ष मनोज तिवारी ने एक पोस्टर लगवाकर दिल्ली की जनता को धन्यवाद भी दे दिया, और जीत को सुकमा के शहीदों को समर्पित भी कर दिया...
दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD) में अगर आम आदमी पार्टी (आप) की हार होती है तो दिल्ली के मुख्यमंत्री ईंट से ईंट बजा देंगे. इसी बयान पर तंज कसने के लिए दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने अरविंद केजरीवाल को दो ईंटें भेजी हैं.
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए हुए मतदान के लिए मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हई. शुरुआती रुझान से बीजेपी ने जो बढ़त बनाई है वह लगातार बरकरार रही. अभी तक के रुझान साफ बता रहे हैं कि पार्टी निगम चुनाव में हैट्रिक मारने जा रही है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नगर निगम चुनाव का फैसला बुधवार को होना है. मतगणना के साथ चुनाव परिणाम घोषित हो जाएंगे. यह परिणाम जहां यह तय करेंगे कि बीजेपी का विजय रथ आगे जा रहा है या नहीं, वहीं यह भी तय करेंगे कि आम आदमी पार्टी का भविष्य किस ओर जा रहा है. दिल्ली में कांग्रेस के सियासी भविष्य की दिशा भी इस चुनाव का परिणाम तय करेगा. इस चुनाव के परिणामों पर देश भर की निगाहें टिकी हैं. इसके साथ मीडिया भी इस चुनाव पर नजरें जमाए है. अखबारों के बुधवार के अंकों में इससे संबंधित खबरें प्रमुखता से प्रकशित हुई हैं. उधर छत्तीसगढ़ में हुए बड़े नक्सली हमले ने केंद्र सरकार की नींद उड़ा दी है. सरकार अब नक्सलियों को सबक सिखाने की तैयारी कर रही है. इससे संबंधित खबरें करीब सभी समाचार पत्रों में प्रथम पृष्ठ पर हैं.
दिल्ली नगर निगम चुनाव के परिणाम 26 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे. मतों की गिनती के लिए राज्य चुनाव आयोग ने 35 मतगणना केंद्र बनाए हैं. सभी ईवीएम को इन जगहों पर सुरक्षित रख दिया गया है. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के लिए 13, उत्तरी दिल्ली नगर निगम के लिए 16 और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के लिए छह स्थानों पर मतगणना केंद्र बनाए गए हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वो ईवीएम टेम्पेरिंग बर्दाश्त नहीं करेंगे और इस 'बेईमानी' के खिलाफ आंदोलन करेंगे. केजरीवाल ने सोमवार को विभिन्न इलाकों के पार्टी के उन वॉलंटियर्स के साथ बैठक की, जिनको दिल्ली नगर निगम चुनाव में पार्टी ने वार्ड ऑब्ज़र्वर की ज़िम्मेदारी दी थी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी चुनाव को सीधे अपनी और पार्टी की प्रतिष्ठा का मुद्दा बनाने में खुद ही कोई कसर नहीं छोड़ी. आम आदमी पार्टी की ओर से शहर में तमाम जगहों पर ऐसे पोस्टर लगाए गए जहां पर लोगों से पूछा गया कि एमसीडी की बागडोर किसको . अरविंद केजरीवाल या विजेंद्र गुप्ता (BJP).
दिल्ली के अशोक विहार इलाके में दिल्ली नगर निगम के लिए हो रही वोटिंग के बीच कुछ मतदाता ऐसे भी थे, जिनके सामने धर्मसंकट की स्थिति थी. धर्मसंकट ये कि उनके यहां जिन उम्मीदवारों ने जमकर प्रचार किया या उनके घर आकर मान-मनोव्वल करके वोट मांगे और जिनको वोट देने का मन यहां के लोगों ने बनाया, वो मतदान से ठीक पहले उनके उम्मीदवार ही नहीं रहे.