मध्य प्रदेश : सड़क पर मिला पॉवर बैंक जैसा डिवाइस, मोबाइल से लगाते ही ब्लास्ट में युवक की मौत

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उमरिया जिले में एक 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई. युवक को सड़क पर पॉवर बैंक जैसा दिखने वाला एक डिवाइस पड़ा हुआ मिला था.

मध्य प्रदेश : सड़क पर मिला पॉवर बैंक जैसा डिवाइस, मोबाइल से लगाते ही ब्लास्ट में युवक की मौत

पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

खास बातें

  • मध्य प्रदेश के उमरिया जिले का मामला
  • राम साहिल पाल था मृतक का नाम
  • पाल को सड़क पर मिला था वह डिवाइस
उमरिया:

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उमरिया जिले में एक 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई. युवक को सड़क पर पॉवर बैंक जैसा दिखने वाला एक डिवाइस पड़ा हुआ मिला था. उसने अपने मोबाइल को चार्ज करने के लिए जैसे ही कनेक्ट किया, डिवाइस फट गया. पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. घटना उमरिया जिले के छपरोड़ गांव की है. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को यह घटना हुई. अभी इस बात की छानबीन चल रही है कि वह पॉवर बैंक था या कोई अन्य इलेक्ट्रोनिक डिवाइस.

SDOP भारती जाट ने इस बारे में कहा, 'मृतक का नाम राम साहिल पाल था. जब वह अपने फार्म की ओर जा रहा था तो उसे वह डिवाइस सड़क पर पड़ा हुआ मिला था. घर लौटने के बाद पाल ने उसे अपने मोबाइल से कनेक्ट करना चाहा. लगाते ही वह फट गया और राम साहिल की मौके पर ही मौत हो गई.' स्थानीय लोगों ने इस बारे में बयान दिए हैं.

Cylinder blast in UP: गोंडा में भीषण सिलेंडर ब्लास्ट, 7 की दर्दनाक मौत, 2 घर धराशायी

उन्होंने कहा, 'हमने डिवाइस को फोरेंसिक साइंस लैब भेजा है ताकि कंफर्म कर सकें कि वह पॉवर बैंक है या कुछ और डिवाइस.' इस मामले में एक केस दर्ज किया गया है. जांच की जा रही है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: MP: सीबीआई का छापा, FCI क्लर्क से 3.01 करोड़ रुपये बरामद



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)