(प्रतीकात्मक तस्वीर)
मध्य प्रदेश के मंदसौर के व्यस्त मछली बाजार में शुक्रवार को दिनदहाड़े रुपयों के मामूली लेन देन के विवाद में 26 वर्षीय एक युवक ने 32 वर्षीय व्यक्ति की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ला ने बताया कि मछली बाजार में रुपयों के लेनदेन के मामूली विवाद में दीपू लुहार (26) ने 9 एमएम की पिस्तौल से सोनू गोस्वामी की नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी.
सोनू की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि मछली बेचने की बात पर दोनों का कुछ समय पहले भी विवाद हुआ था और बाद में दोनों का समझौता भी हो गया था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया है. पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Advertisement
Advertisement