मध्य प्रदेश में इंदौर के सरवटे बस स्टैंड इलाके में आज रात तीन मंजिला एक होटल अचानक ढह गया.
मध्य प्रदेश में इंदौर के सरवटे बस स्टैंड इलाके में शनिवार रात तीन मंजिला एक होटल अचानक ढह गया. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घनी बसावट वाले सरवटे बस स्टैंड इलाके में एमएस होटल की इमारत भरभराकर ढह गई. इस इमारत में लॉज भी चलाया जा रहा था.
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु: देखते ही देखते भरभरा कर गिर गई 5 मंजिला इमारत, 3 की मौत, कई घायल
शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय के अधीक्षक वीएस पाल ने बताया कि फिलहाल हादसे में दबे लोगों को अस्पताल लाया गया. इनमें से 10 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल तीन अन्य लोगों का इलाज चल रहा है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस घटना पर दुख जताया.
इंदौर के सरवटे बस स्टैंड के पास हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। बचाव कार्य सहित पूरी स्थिति पर हमारी नजर है। ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी सकुशल हों और घायल शीघ्र स्वस्थ हों।
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 31, 2018
VIDEO: सीसीटीवी कैमरे में कैद घाटकोपर हादसा
Advertisement
Advertisement