विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2020

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 1085 और छत्तीसगढ़ में 1368 नए मामले

MP Coronavirus Cases: मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित 15 लोगों की मौत, छत्तीसगढ़ में वायरस संक्रमित सात लोगों की मौत हो गई

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 1085 और छत्तीसगढ़ में 1368 नए मामले
प्रतीकात्मक फोटो.
भोपाल/रायपुर:

MP Coronavirus Update: मध्यप्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,085 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 2,30,215 तक पहुंच गई. राज्य में शनिवार को समाप्त 24 घंटों में इस बीमारी से 15 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,468 हो गई है. पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,368 नए मामले सामने आए हैं.

मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में पांच, भोपाल एवं जबलपुर में दो-दो और ग्वालियर, खरगोन, रतलाम, विदिशा, झाबुआ एवं श्योपुर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है.

उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 834 मौतें इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 553, उज्जैन में 101, सागर में 145, जबलपुर में 234 एवं ग्वालियर में 191 लोगों की मौत हुई है.
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 2,30,215 संक्रमितों में से अब तक 2,15,211 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 11,536 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,368 नए मामले
छत्तीसगढ़ में शनिवार को समाप्त 24 घंटों में 1,368 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है और इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 2,66,266 हो गई है. राज्य में शनिवार को 129 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, वहीं 1,507 लोगों ने गृह पृथक-वास पूर्ण कर लिया. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित सात और लोगों की मौत हुई है.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि आज संक्रमण के 1,368 मामले सामने आए. अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 2,66,266 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 2,46,054 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं और 17,040 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 3,172 लोगों की मौत हुई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: