मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की अपराध शाखा (Crime Branch) ने नवजात शिशुओं को खरीद-बिक्री करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. मामले में पुलिस ने अभी तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें 6 महिलाएं हैं. खास बात यह है कि गिरफ्तार आरोपियों में एक डॉक्टर, एक नर्स और एक लैब टेक्नीशियन भी है. क्राइम ब्रांच के पीआई योगेश चव्हाण के मुताबिक ये गिरोह गरीब माता-पिता से 60 हजार से एक लाख रुपये में बच्चे खरीदकर उन्हें 2 से 3 लाख रुपये में बेचा करता था.
छोटे पर्दे की अभिनेत्री सह मॉडल ने एक पायलट पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि महिला ने मुंबई के उपनगर स्थित ओशिवारा पुलिस थाने में पिछले हफ्ते शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की गई.
कदम ने कहा कि सैफ अली खान एक बार फिर ऐसी फिल्म या सीरीज़ का हिस्सा हैं जो हिन्दू भावनाओं को ठेस पहुंचाता है. उन्होंने कहा, "डायरेक्टर अली अब्बास जफर को सीरीज़ से भगवान शिव का मजाक बनाने वाला हिस्सा हटाना होगा. एक्टर जीशान अयूब को माफ़ी मांगनी होगी.
मुंबई में वैक्सीन की शुरुआत महाराष्ट्र कोविड टास्क फ़ोर्स के योद्धा रहे 4 वरिष्ठ डॉक्टरों के खुद टीका लेने के साथ हुई. टीके के बाद कुछ डायबटीज़, बीपी मरीज़ को तकलीफ़ दिखी.
एक महिला ने धनंजय मुंडे पर बलात्कार का आरोप लगाया है, साथ ही उसने कहा कि मुंबई पुलिस ने उसकी शिकायत नजरअंदाज की. महिला (37) ने कहा कि उसने 10 जनवरी को मुंबई पुलिस आयुक्त को एक पत्र लिखकर बताया था कि मुंडे ने 2006 में कई बार उसके साथ बलात्कार किया था.
एमएम कंपनी के मोहम्मद सादिक उर्फ मेंटल ने साजिद 313 ग्रुप के 24 वर्षीय अल्ताफ शेख की हत्या कर दी थी, इसके बाद वो दिल्ली भाग गया. जब बार-बार की गुहार के बाद भी पुलिस आरोपी मोहम्मद सादिक को पकड़ने में नाकाम रही तो बहन ने खुद बदला लेने की ठानी.
पुलिस इस मामले में ड्रग्स एंगल से जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक, 31 दिसंबर को रात 12:30 के करीब खार के भगवती हाइट्स में 8वें मंजिला पर पार्टी चल रही थी. पार्टी में तीन लोग शामिल थे. जिसमें से दो आरोपी और 19 वर्षीय जान्हवी कुकरेजा थी. पार्टी के दौरान ही तीनों में आपस में कुछ अनबन हुई और फिर सीढ़ियों से तीनों उतर गए.
मालवणी में रहने वाले राठौड़ परिवार के पास पांच जनवरी को 24 साल की सफाला नायर नाम की महिला आई. कोई आसरा नही होने की बात कह घर मे एक रात रहने देने की विनंती की. राठौड़ दंपति को महिला पर दया आ गई और उन्हें इसे रहने का ठिकाना दिया, लेकिन अनजान महिला पर उनकी यही दया दृष्टि भारी पड़ गई.
अदालत ने सभी पक्षों को अपना लिखित जवाब एक हफ्ते के भीतर देने को कहा है. सुनवाई के अंत मे जस्टिस एसएस शिंदे ने सुशांत सिंह को लेकर बहुत भावुक टिप्पणी की. उन्होंने कहा "सुशांत सिंह के बारे में एक निर्विवाद तथ्य यह है कि वो एक बहुत ही शांत और अच्छे इंसान थे.हर कोई उनके अभिनय के लिए विशेष रूप से 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में उनके अभिनय को लेकर प्यार करता था."
कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचाव के लिए टीकाकरण (Vaccination) अभियान के शुरू होने से पहले वैक्सीन पर भरोसे को लेकर सवाल खड़े हुए हैं. कोरोना वैक्सीन को मंज़ूरी मिलने के बाद टीकाकरण अभियान बस कुछ ही दूर है, इसलिए बहस तेज़ है कि कौन सी वैक्सीन चुनी जाए. इस बहस में कोविड वॉरियर डॉक्टरों की राय अहम है. मुंबई के लीलावती अस्पताल के प्रसिद्ध डॉक्टर जलील पार्कर और महाराष्ट्र कोविड टास्क फ़ोर्स के डॉ राहुल पंडित जहां कोविशील्ड पर भरोसा जता रहे हैं तो इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, महाराष्ट्र के प्रवक्ता डॉ अविनाश भोंडवे स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सीन के लिए तैयार हैं, पर कुछ और पारदर्शी डेटा का इंतज़ार करना चाहते हैं.
अर्जुन रामपाल के घर से कुछ प्रतिबंधित दवाइयां मिली थीं. जिनके लिए प्रिस्क्रिप्शन जरूरी है लेकिन अर्जुन रामपाल ने जो प्रिस्क्रिप्शन NCB को दिए हैं वो फर्जी बताए जा रहे हैं.
मुंबई के खार में युवती की हत्या की गुत्थी अब भी अनसुलझी है. युवती के माता-पिता ने पुलिस आयुक्त से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है. 31 दिसम्बर की रात में नए साल के स्वागत में खार की एक बिल्डिंग की छत पर पार्टी रखी गई थी. पार्टी में कुल 12 लोग ही शामिल थे. लेकिन रंग में तब भंग हो गया जब उस पार्टी के दौरान ही पार्टी में शामिल एक युवती का शव उसी बिल्डिंग की तल मंजिल की सीढ़ियों पर मिला. हैरानी की बात है कि खार पुलिस इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है लेकिन हत्या की गुत्थी अब भी उलझी हुई है. इस बीच मृत युवती के परिजनों ने मुम्बई पुलिस आयुक्त से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है.
कार किसी और की लेकिन ई-चालान मशहूर उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) को जा रहा था! यह सब मुंबई (Mumbai) में हुआ. मुंबई की ट्रैफिक पुलिस को शिकायत मिली थी कि कोई शख्स जाली नम्बर की कार चला रहा है. पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि जिस कार नंबर का इस्तेमाल हो रहा है वह प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा की है. पुलिस ने जब मामले की गहराई से पड़ताल की तो यह मामला अंकशास्त्र को लेकर धारणा से जुड़ा मिला.
देश भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण फैलने के बाद से ही स्कूलों की पढ़ाई ऑनलाइन (Online Education) कर दी गई है तो इसका असर स्कूल बसें (School Buses) चलाने वालों पर पड़ा है. दस महीनों से हज़ारों लोगों के पास रोज़गार नहीं है और आने वाले कुछ महीनों में भी हालात सुधरते नज़र नहीं आ रहे. स्कूल बस ऑनर एसोसिएशन के मुताबिक देश भर में करीब साढ़े पांच लाख स्कूल बसें हैं. एक बस में तीन लोग होते हैं. तो साढ़े पांच लाख बसों में काम करने वाले 15 लाख लोगों के रोजगार पर असर पड़ा है.
Maharashtra Coronavirus: दुनिया भर में कहर बरपा रही कोरोना महामारी ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) और विशेष तौर पर महाराष्ट्र राज्य को कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित किया. अब नए स्ट्रेन (Mutant Covid Strain) की एंट्री भी यहां हो गई है. इस बीच वैक्सीन अभियान (Vaccination) की तैयारी तेजी से जारी है. कम होते मामलों के बीच मुंबई के जंबो कोविड फैसिलिटी, वैक्सीन केंद्र में बदले जा रहे हैं. इधर बीजेपी ने सीएम से राज्य में फ़्री वैक्सीन देने की मांग की है.
मुंबई (Mumbai) में बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के भाइयों सोहेल खान (Sohail Khan) और अरबाज खान (Arbaaz Khan) के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करवाई है. सोहेल के खिलाफ धारा 188 और 269 के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह मामला कोरोना (Coronavirus) प्रोटोकॉल के उल्लंघन से जुड़ा है. एफआईआर सोहेल खान, अरबाज़ खान और सोहेल खान के बेटे के खिलाफ दर्ज की गई है.
राजन और अन्य को बिल्डर नंदू वाजेकर को धमकाने और 26 करोड़ रुपये की वसूली की कोशिश करने के मामले में सजा सुनाई गयी है. अदालत के आदेश के अनुसार वाजेकर ने 2015 में पुणे में एक भूमि खरीदी थी और एजेंट परमानंद ठक्कर को दो करोड़ रुपये कमीशन देने पर सहमति जताई थी.
Mumbai Coronavirus Update: मुंबई में कोविड-19 के मामले तो पहले भी कम-ज़्यादा हो रहे थे लेकिन मार्च के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि मौत के आंकड़े काफी कम आए हैं. मुंबई में सोमवार को समाप्त 24 घंटों में तीन मौतें हुईं हैं. शहर में बुजुर्गों के लिए चली मुहिम बहुत काम आई है. हॉटस्पॉट महाराष्ट्र में सितम्बर से दिसंबर तक के आंकड़े देखें तो मामले 82% घटे हैं.
मुंबई (Mumbai) के खार में 31 दिसंबर की रात में हुई जान्हवी कुकरेजा (Janhvi Kukreja) नाम की 22 साल की युवती की मौत की गुत्थी अब भी उलझी हुई है. जबकि खार पुलिस इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम श्री जोधनकर और दीया पाडनकर है. दोनों आरोपी भी 31 दिसंबर की रात में बिल्डिंग की छत पर थे. कुल 12 लोग उस पार्टी में मौजूद थे. पार्टी बिल्डिंग की छत पर चल रही थी और जान्हवी का शव तल मंजिल की सीढ़ियों पर मिला था.