
सलमान खान के पिता सलीम खान (फाइल फोटो)
मुंबई के बैंडस्टैंड इलाके में बन रहे पब्लिक टॉयलेट को लेकर सेलेब्रिटीज और BMC में ठन गई है. सलीम खान और वहीदा रहमान पब्लिक यूरिनल बनाने का खुलकर विरोध कर रहे हैं. बांद्रा में उनके घर के सामने बने यूरिनल वे हटाना चाहते हैं. विवाद इतना बढ़ा है कि सलीम खान और वहीदा रहमान की अगुवाई में यूरिनल हटाओ कैम्पेन छेड़ा गया जिसमें 200 के करीब लोगों ने हस्ताक्षर दिए.
बैंडस्टैंड चौपाटी इलाके में सलमान और शाहरुख के घर हैं. ऐसे में यहां पर्यटकों की काफ़ी भीड़ रहती है. BMC इनको सुविधा देने का तर्क दे रही है. लेकिन विरोध के चलते सुविधा अधर में लटक गई है. मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार स्थानीय विधायक हैं. उन्होंने पब्लिक यूरिनल विरोधी सलीम खान के बहाने विवाद में अभिनेता सलमान खान को खींच लिया है.
शेलार ने ट्वीट कर कहा है कि जो BMC के स्वच्छ मुंबई कैम्पेन के ब्रांड एम्बेसेडर हैं उन्हीं के परिजन सार्वजनिक यूरिनल का विरोध करते हैं. उनका यह तंज सलमान खान पर था जिसे सलमान ने अनसुना कर दिया है.