
आग बुझाने में लगी दमकल विभाग की गाड़ी
मुम्बई के सबसे बड़े डंपिंग ग्राउंड में शनिवार को एक बार फ़िर आग लग गई। मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां और 8 पानी के टैंकर भेजे गए। आग बुझाने का काम जारी है। आग के चलते आस पास के इलाके में धुआं फैला हुआ है जिससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ जैसी शिकायत हो रही है।
इसी साल जनवरी में इसी देवनार डंपिंग ग्राउंड में आग लग गई थी जिसपर काबू पाने में 5 दिन का वक़्त लग गया था। मुम्बई के देवनार डंपिंग ग्राउंड में लगी आग मंगलवार को भी जारी रही। आग से निकल रहे ज़हरीले धुंए ने लोगों का जीना दूभर कर रखा है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि बहुत परेशानी हो रही है, सांस लेने में तकलीफ हो रही है। पिछली बार आग लगने के बाद भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। कोई कोशिश नहीं की गई कि ऐसा दोबारा न हो। जहां एक तरफ़ लोग परेशान हैं वहीं दूसरी ओर आग और कचरे पर राजनीति जारी है।
पर्यावरण मंत्री रामदास कदम का कहना है कि शिवसेना को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। केंद्रीय पर्यावरण राज्य मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का कहना है कि केंद्र ने अपनी टीम भेज दी है। आग पर काबू पाने का काम जारी है लेकिन ये आग कब बुझेगी यह कहना फ़िलहाल मुश्किल है।