मुंबई : दादर चौपाटी पर 3 स्कूल स्टूडेंट समंदर में डूबे- प्रतीकात्मक फोटो
आज सुबह हुई दर्दनाक घटना में मुंबई के दादर चौपाटी इलाके में 3 स्कूल स्टूडेंट समंदर में डूब गए. यह हादसा सुबह 11:30 बजे हुआ. इन तीनों ही छात्रों की उम्र 13 से 17 साल के बीच थी.
यह भी पढ़ें- मुंबई में जीएसटी का असर - घरेलू पीएनजी, सीएनजी हुईं महंगी
बता दें कि ऐसे ही एक हादसे में कर्नाटक के बेलगाम जिले से ताल्लुक रखने वाले आठ कॉलेज छात्र आज महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में वायरी तट के पास समुद्र में डूब गए.
वीडियो- छुट्टी मनाने केरल गए दिल्ली के छात्र डूबे
पुलिस ने बताया कि छात्र बेलगाम स्थित मराठा इंजीनियरिंग कॉलेज के 60 छात्रों के समूह का हिस्सा थे जो पिकनिक मनाने आए थे. हालांकि इन तीन छात्रों को बचा तो लिया गया था.
Advertisement
Advertisement