प्रतीकात्मक फोटो
मुंबई में लोगों को अगले हफ्ते आने-जाने में समस्या का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि ट्रैक्सी चालकों ने ओला एवं उबर जैसी कंपनियों के खिलाफ मंगलवार से अनिश्चिकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला किया है।
स्वाभिमान टैक्सी एवं रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष केके तिवारी के अनुसार सरकार जब तक उनकी मांगों को नहीं मान लेती, ट्रैक्सी चालक और आटोरिक्शा का एक तबका 26 जुलाई से सड़कों पर नहीं उतरेगा। टैक्सी यूनियन का दावा है कि उबर एवं ओला जैसे कैब परिचालक अनधिकृत हैं।
तिवारी ने फोन पर पीटीआई से कहा कि सरकार से हमारी मांग है कि ऐसे कैब परिचालकों को कानून के तहत लाया जाए। वे आरटीओ से जरूरी मंजूरी लिए बिना परिचालन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम यह भी चाहते हैं कि सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू करे जिन्होंने कानून का पालन नहीं किया है। हम तब तक हड़ताल पर रहेंगे जब तक कि सरकार हमारी मांग मान नहीं ले। कैब परिचालकों की वजह से हमारे चालकों की आय प्रभावित हो रही है।’’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Advertisement
Advertisement