
मुम्बई के चेम्बूर इलाके में खुद को कथित रूप से COVID अधिकारी बता कर एक व्यक्ति के 54,000 रूपये लूटे.
खास बातें
- COVID अधिकारी बता कर एक व्यक्ति के 54,000 रूपये लूटे
- वाघमारे और उसके साथी ने शेख के बैग की तलाशी ली
- वाघमारे को शुक्रवार को चूनाभट्टी स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया
मुम्बई के चेम्बूर इलाके में खुद को कथित रूप से COVID अधिकारी बता कर एक व्यक्ति के 54,000 रूपये लूटने को लेकर एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि अब्दुल शेख नाम का व्यक्ति 30 जून को चेम्बूर रेलवे स्टेशन जा रहा था, तभी सोहन वाघमारे (23) और उसके एक साथी ने खुद को कोविड अधिकारी बताते हुए उसे अपनी बातों में उलझा लिया.
यह भी पढ़ें
महाराष्ट्र में मंत्री धनंजय मुंडे पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला ने मुंबई पुलिस में की लिखित शिकायत
मुंबई पुलिस ने 'Mona Lisa' को कार में बिठाकर पहनाया सीट बेल्ट, लिखा कुछ ऐसा, हंस-हंसकर लोट-पोट हुए लोग
देशद्रोह केस में मुंबई पुलिस कर रही कंगना रनौत से पूछताछ, 100 से ज्यादा ट्वीट्स पर हो सकते हैं सवाल
चेम्बूर थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘वाघमारे और उसके साथी ने शेख के बैग की तलाशी ली और उसका एटीएम कार्ड निकाल लिया. उन्होंने उससे एटीएम कार्ड का पिन नंबर भी जान लिया. दोनों एटीएम गये और 54,000 रूपये निकाल लिए.'
उन्होंने बताया कि इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, जिससे आरोपी का कार नंबर पता चला. फिर वाघमारे को शुक्रवार को चूनाभट्टी स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका साथी फरार है. अधिकारी ने कहा, ‘वाघमारे को भादंसं के तहत धोखाधड़ी को लेकर आरोपित किया गया है. सियोन और नेहरू नगर थानों में भी उसके विरूद्ध मामले दर्ज हैं.'
VIDEO: मुंबई के ताज होटल को मिली 26/11 जैसे हमले की धमकी
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)