3 साल की मेहनत के बाद बुजुर्गों के हक में बने कानून की मदद से बूढ़े मां-बाप को अपना घर तो मिला. लेकिन हैरानी की बात है कि पड़ोसियों की नजर में बेटे और बहू नहीं बुजुर्ग ही गलत हैं. बोरीवली पश्चिम में स्टेशन के पास रहने वाले इस बुजुर्ग दंपत्ति को 3 साल बाद अपने घर का कब्जा मिला है.
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की रात पीड़ित हनीफ सिद्दीकी दादर (पश्चिम) रेलवे स्टेशन के बाहर से रेहड़ी वाले से सब्जी खरीद रहे थे. पुलिस ने बताया कि पुराना नोट देने पर दोनों के बीच बहस होने लगी और इसके बाद दोनों में हाथापाई हो गई जिस दौरान रेहड़ी वाले ने सिद्दीकी को कथित रूप से चाकू घोंप दिया.
मुम्बई में सड़क के किनारे पार्क होने वाली गाड़ियों से होने वाली ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए बीएमसी ने अब गलत जगह पार्क गाड़ियों से एक हजार से 10 हजार तक का दंड वसूलने का फैसला लिया है.
महात्रे ने कहा, 'चीजों को सही तरह से डिस्प्ले किए जाने के कुछ तरीके हैं. इसलिए हमने उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है जो दोषी पाए जाएंगे.' 2013 में शिवसेना कॉरपोरेटर ऋतु तावड़े और बाकी लोगों ने महिलाओं के इनवेयर बेचने वाली दुकानों से पुतले हटाने की मांग की थी. तब भी प्रशासन ने कहा था कि एमएमसी एक्ट में इस तरह का कोई प्रावधान नहीं है.
मध्य रेलवे में लोनावला के पास एक बड़ी रेल दुर्घटना रेलवे की सूझबूझ से बच गई. दरअसल, हुआ ये कि लोनावाला में मंकी घाट के पास रात में अचानक पहाड़ी का एक हिस्सा रेल पटरी पर आ गिरा. उसके कुछ ही देर बाद वहां से सह्याद्रि एक्सप्रेस गुजरने वाले थी, लेकिन उससे पहले ही रेलवे की तीसरी आंख यानी सीसीटीवी ने पत्थर गिरते हुए देख लिया और केंद्र को सूचित कर ओवर हेड वायर की बिजली बंद कर दी गई.
आरोपी 8 जून की सुबह साढ़े चार बजे दहिसर के गंगोत्री बिल्डिंग में आयकर अधिकारी बनकर घुसे. टीम में 2 महिलाओं सहित कुल 11 लोग शामिल थे. आरोपियों ने बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर लगी नेम प्लेट पर पुष्टि की. इसके बाद पहली मंजिल पर रहने वाले बेलवटे नाम के कारोबारी के घर पहुंच गए. डोर बेल बजाई और खुद को आयकर अफसर बताकर तलाशी शुरू कर दी.
मुंबई में इस बार मानसून की बारिश लोगों को काफी परेशान करने वाली हो सकती है. बीएमसी ने शहर भर में 29 जर्जर पुलों को तोड़ने का आदेश दिया है जिनसे लोग पैदल सड़क पार करते हैं. इनमें से 9 पुलों को तोड़ भी दिया गया है. लेकिन यातायात के लिए कोई दूसरे इंतज़ाम नहीं किये गए हैं जिसके कारण लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं. बात करें प्रभादेवी स्टेशन से सटे ट्रैफिक सिग्नल की तो दिन भर यहां जाम लगा रहता है. औसतन एक वाहन को इस सिग्नल पर २० मिनट का समय बिताना पड़ता है. बीएमसी की ओर से डीलाईल रोड ब्रिज को बंद करने के कारण अब प्रभादेवी और महालक्ष्मी इलाके में लोगों को सड़कों पर ज़्यादा समय बिताना पड़ रहा है.
मुंबई और कोंकण के इलाके में मानसून इस हफ्ते पहुंचने का अनुमान है. मौसम विभाग ने बताया है कि अरब सागर में निम्न दबाव वाला क्षेत्र बना हुआ है और भारत के पश्चिमी तट से 300 किलोमीटर की दूरी पर साइक्लोन की स्थिति बन रही है. हालांकि साइक्लोन महाराष्ट्र के तट से नहीं टकराएगा लेकिन इसकी वजह से तेज हवाएं और समुद्री विक्षोब पैदा हो सकता है. वैसे मानसून हर सामान्य रूप से 7 जून तक मुंबई पहुंच जाता है लेकिन अब पूरे राज्य में मानसून का असर दिखने में 15 दिन और लगेगा. फिलहाल बन रहे हालात को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने मछुआरों को समुद्र तट पर जाने से रोक दिया है.
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अयोध्या जाकर राम मंदिर की मांग को हवा देने वाले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे एक बार फिर अयोध्या जाने की तैयारी में हैं. बताया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे शिवसेना के सभी 18 लोकसभा सदस्यों के साथ संसद का आगामी सत्र शुरू होने से पहले अयोध्या की यात्रा करेंगे.
मुंबई में एक निजी एयरलाइन में काम करने वाली 25 वर्ष की एक विमान परिचारिका से अंधेरी उपनगरीय क्षेत्र में उसके मित्र और उसके साथ कमरे में रहने वाले ने कथित रूप से रेप किया.
मुंबई के बीएमसी मुख्यालय में आज गोरेगांव आरे कॉलोनी में अंतरराष्ट्रीय दर्जे का चिड़ियाघर बनाने के लिए बीएमसी, वन विभाग और राज्य सरकार के बीच करार हुआ. करार के मुताबिक आरे कॉलोनी की 120 एकड़ जमीन पर 500 करोड़ की लागत से चिड़ियाघर बनाया जाएगा. करार की प्रक्रिया के दौरान बीएमसी मुख्यालय के बाहर इसके विरोध में प्रदर्शन होता रहा.
मुंबई के निकट उरान में एक पुल के खंभे पर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट और इसके सरगना अबु बकर अल बगदादी और हाफिज सईद की तारीफ में लिखे संदेश के बाद पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है.
एक इडली विक्रेता की करतूत का वीडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर यह सवाल पैदा हुआ है कि सार्वजनिक स्थलों पर, सड़कों के किनारे खोमचों, रेहड़ियों पर मिलने वाली खान-पान सामग्री क्या साफ-सुथरी होती है? मुंबई (Mumbai) में बोरीवली स्टेशन के बाहर इडली का शौक फरमाने वालों को वास्तव में क्या परोसा जा रहा था, इसे एक वीडियो ने उजागर कर दिया है.
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश आर एम सडरानी के समक्ष अभियोजन ने दलील दी कि यह पता लगाने के लिए आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की जरूरत है कि उन्होंने तड़वी का कथित सुसाइड नोट गुमा दिया है या नष्ट कर दिया. अदालत ने उन्हें 31 मई तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.
महिलाएं अब किसी से कम नहीं हैं. जीवन के हर क्षेत्र में पुरुषों की बराबरी कर रही महिलाओं की पहचान भी बदलने लगी है. खासकर कामकाजी महिलाओं में पारंपरिक साड़ी की जगहं फॉर्मल सूट का क्रेज बढ़ा है. मुम्बई में पश्चिम रेलवे अब महिलाओं की इस नई पहचान को महिला डिब्बों की पहचान बना रही है.
मुंबई में नायर अस्पताल में जूनियर डॉक्टर पायल तड़वी को जातिगत टिप्पणियों से परेशान कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने की आरोपी डॉक्टर को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया. दूसरी तरफ डॉक्टर पायल तड़वी की आत्महत्या के छठे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा. इसमें उसके परिवार वालों से लेकर कई नेता गण शामिल हुए.