
मुंबई के कुर्ला स्टेशन पर लोकल ट्रेन का इंतजार में हादसा...
खास बातें
- एक चेन स्नैचर की वजह से गर्भवती महिला की ट्रेन से कटी
- पूरा हादसा प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी में कैद हुआ है.
- मंगलवार रात 8 बजे के करीब कुर्ला स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक की घटना
मुंबई में यूं तो रोजाना 8 से 10 लोगों की रेल गाड़ी से कट कर या गिरकर मौत होती है. लेकिन मंगलवार रात कुर्ला स्टेशन पर हुआ हादसा दिल दहला देने वाला है. एक चेन स्नैचर की वजह से महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. पूरा हादसा प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी में कैद हुआ है.
रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी पटेल रामकुमार के मुताबिक मंगलवार रात 8 बजे के करीब कुर्ला रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक महिला लेडिज बोगी के पास ट्रेन के इंतजार में खड़ी थी. तभी एक युवक ने महिला के गले से चेन खींचा और उसे धक्का देकर भाग खड़ा हुआ. अचानक लगे धक्के से महिला का संतुलन बिगड़ गया और प्लेटफार्म पर पटरी की तरफ गिरने लगी और उसी दौरान आई लोकल गाड़ी की चपेट में आ गई. बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई.
इस बीच, स्टेशन पर खड़े यात्रियों ने महिला को धक्का देकर भाग रहे चैन स्नैचर को दौड़ा कर पकड़ लिया और रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम रफ़ी बैरागी चरण मलिक है. 19 साल का आरोपी उड़ीसा का रहने वाला है. पुलिस उसके आपराधिक पृष्ठभूमि का पता लगाने में जुटी है. अभी तक मृतक महिला की पहचान नहीं हो पाई है.