धनुष (Dhanush) एक्टिंग के अलावा सिंगिंग के लिए भी जाने जाते हैं. वो साउथ सिनेमा का जाना पहचाना चेहरा हैं. धनुष को 'कोलावरी डी' सॉन्ग की लोकप्रियता के बाद पूरे देश में उन्हें बड़ी पहचान मिली
मनकीर्त औलख (Mankirt Aulakh) ने अपने दमदार गानों से पंजाब के साथ-साथ पूरे भारत में अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है. 'दर्शन करके' सॉन्ग से डेब्यू करने के बाद मनकीरत औलख ने 'गल्ला मिठियां', 'जुगाड़ी जट्ट', 'जट्ट दा ब्लड', 'बदनाम' और कई जबरदस्त गानों से खूब पहचान बनाई.
'कोका कोला' फेम सिंगर टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) अपने धमाकेदार गानों से हर बार तहलका मचाकर रख देते हैं. ऐसा ही माहौल उनके हाल ही के गानों को लेकर भी देखने को मिला है. दरअसल, टोनी कक्कड़ का गाना 'नागिन जैसी कमर हिला' (Naagin Jaisi Kamar Hila) रिलीज हो चुका है.