इंडिया क्विज़ : क्या आप अपने भारत को जानते हैं...?

आज हम आपके लिए पांच ऐसी चीज़ों के बारे में एक क्विज़ लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप अपने प्यारे मुल्क के बारे में कुछ खास बातें जान पाएंगे...

इंडिया क्विज़ : क्या आप अपने भारत को जानते हैं...?

भारत का राष्ट्रीय ध्वज, यानी तिरंगा हर भारतवासी के लिए शान का सबब है...

देशभक्ति की पहली शर्त यही होती है कि आप सबसे पहले अपने देश को जानें, और देश को जानने के लिए उसकी संस्कृति, उसके लोग और उसका इतिहास जानना ज़रूरी है... हम सभी को अपने देश भारत से प्यार है, क्योंकि हमें मालूम है, हमारे देश में क्या खास है, जो उसे दुनिया के बाकी मुल्कों से अलग करता है, अलग बनाता है...

यह भी पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस पर PM नरेंद्र मोदी ने नाम लिए बिना चीन-पाकिस्तान को चेताया

हमें बचपन से ही सिखाया गया है कि हमारे देश की सबसे बड़ी खासियत 'विविधता में एकता' है, यानी अलग-अलग धर्मों को मानने वाले, अलग-अलग रीति-रिवाज़ों का पालन करने वाले, अलग-अलग तरह का खान-पान रखने वाले, और अलग-अलग तरह की पोशाकें पहनने वाले सभी लोग एक साथ एक-दूसरे का ध्यान रखते हुए, सभी की कद्र करते हुए रहते हैं, और यही हमेशा से भारत की ताकत रहा है...

यह भी पढ़ें : गिलहरी का नाम लेकर PM ने स्वतंत्रता दिवस पर क्या संदेश दिया...?

लेकिन इन सभी बातों में एक-दूसरे से अलग-अलग होते हुए भी बहुत-सी बातें और चीज़ें ऐसी भी हैं, जो हर हिन्दुस्तानी के लिए यकसां हैं, और उन्हीं से हमारी एकता और एकजुटता का पता चलता है... यही एक-सी चीज़ें हमें जोड़ती हैं, और इन्हीं की बदौलत हम सब हिन्दुस्तानी कहलाते हैं... तो आइए, आज हम आपके लिए ऐसी ही पांच चीज़ों के बारे में एक क्विज़ लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप अपने प्यारे मुल्क के बारे में कुछ खास बातें जान पाएंगे...
 

 


उम्मीद है, आपको यह क्विज़ पसंद आई होगी, और इसमें आपको कुछ न कुछ नया जानने को मिला होगा... इसी तरह की ढेरों अन्य क्विज़ हम आपके लिए लाते रहेंगे, सो, लगातार इन पृष्ठों पर नज़र टिकाए रखिए, और देश-दुनिया, मनोरंजन और खेल जगत के बारे में अपनी जानकारी बढ़ाते रहिए...

VIDEO: स्वतंत्रता दिवस पर PM नरेंद्र मोदी का लालकिले पर दिया गया पूरा भाषण

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com