क्या इनकम टैक्स, यानी आयकर के बारे में ये ज़रूरी बातें जानते हैं आप...?

हम आज आपके सामने इनकम टैक्स से जुड़ी एक आसान-सी क्विज़ लेकर आए हैं, जिसमें पूछे गए सवालों का जवाब देकर या तो आप अपनी जानकारी साबित कर देंगे, या जवाब गलत होने की स्थिति में सही जवाब पढ़कर अपनी जानकारी बढ़ा सकेंगे...

क्या इनकम टैक्स, यानी आयकर के बारे में ये ज़रूरी बातें जानते हैं आप...?

इनकम टैक्स की कटौती को लेकर आमतौर पर हर नौकरीपेशा व्यक्ति कन्फ्यूज़न का शिकार रहता है...

इनकम टैक्स एक ऐसा विषय है, जो हर नौकरीपेशा व्यक्ति खासतौर पर याद रखता है, क्योंकि उसकी तनख्वाह उसके हाथ में आती ही तब है, जब इनकम टैक्स की कटौती हो चुकी होती है... नियमतः हर कमाऊ व्यक्ति को सरकार को अपनी आय पर कर, यानी टैक्स देना ही पड़ता है, लेकिन अधिकतर लोग इस बारे में बहुत-सी बातें नहीं जानते, और अक्सर नियमों और कटौती को लेकर कन्फ्य़ूज़ रहते हैं...

यह भी पढ़ें : क्या है पीएफ - जानें पीएफ से जुड़े सभी सवालों के जवाब

आम नौकरीपेशा आदमी लम्बे अरसे तक एक ही संस्थान में नौकरी करने की स्थिति में ग्रेच्युटी को लेकर तो कन्फ्यूज़ रहता ही है, उन्हें अपनी तनख्वाह में से होने वाली पीएफ की कटौती के अलावा सबसे ज़्यादा कन्फ्यूज़न इनकम टैक्स को लेकर ही होता है, सो, उसके बारे में जितनी जानकारी दी जाए, कम ही लगती है... फिर भी बेहद सरल शब्दों में हम कई बार आपको बता चुके हैं कि किस तरह कितनी आय पर इनकम टैक्स के तौर पर कितनी कटौती होती है, और आप सही तरीके से बचत योजनाओं में निवेश कर कानूनी तरीके से अधिकाधिक टैक्स किस तरह बचा सकते हैं...

यह भी पढ़ें : प्रतिमाह सिर्फ 5,000 रुपये का निवेश, और आप पा सकते हैं 2.38 करोड़ रुपये, टैक्स फ्री...

इसी कड़ी में एक नए प्रयोग के तौर पर हम आज आपके सामने इनकम टैक्स से जुड़ी एक आसान-सी क्विज़ लेकर आए हैं, जिसमें पूछे गए सवालों का जवाब देकर या तो आप अपनी जानकारी साबित कर देंगे, या जवाब गलत होने की स्थिति में सही जवाब पढ़कर अपनी जानकारी बढ़ा सकेंगे...
 

 


उम्मीद है, आपको यह क्विज़ पसंद आई होगी, और इसमें आपको कुछ न कुछ नया जानने को मिला होगा... इसी तरह की ढेरों अन्य क्विज़ हम आपके लिए लाते रहेंगे, सो, लगातार इन पृष्ठों पर नज़र टिकाए रखिए, और देश-दुनिया, मनोरंजन और खेल जगत के बारे में अपनी जानकारी बढ़ाते रहिए...

VIDEO: आधार कार्ड नंबर को पैन कार्ड से जोड़ने का तरीका

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com