यादों में 2017 : देश में जमकर हुई राजनैतिक उठापटक, कितना याद है आपको...?

हर साल की तरह बीता साल भी काफी हलचल-भरा रहा, और सामाजिक, सांस्कृतिक और वैज्ञानिक रूप से ही नहीं, राजनैतिक रूप से भी काफी उठापटक से भरपूर रहा...

यादों में 2017 : देश में जमकर हुई राजनैतिक उठापटक, कितना याद है आपको...?

एक और साल बीत गया है, और नई उम्मीदें लिए नया साल आ चुका है... नववर्ष 2018 को लेकर दुनियाभर के लोगों की तरह भारतीय भी काफी उत्साहित हैं, और चहुंओर जश्न मनाए जाने की ख़बरें आ रही हैं...

हर साल की तरह बीता साल भी काफी हलचल-भरा रहा, और सामाजिक, सांस्कृतिक और वैज्ञानिक रूप से ही नहीं, राजनैतिक रूप से भी काफी उठापटक से भरपूर रहा... सात राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए, और पांच जगह सरकारें बदलीं, यानी सत्तासीन सरकारों को जनता ने नकार दिया, और नई पार्टी को राज्य चलाने का अवसर प्रदान किया, जबकि दो राज्यों में अवाम ने गद्दी पर बैठी सरकार को ही दूसरा मौका दिया...

यह भी पढ़ें : नए साल पर वाराणसी में विशेष गंगा आरती देखने उमड़े लोग

इसी साल देश के सर्वोच्च पद के लिए भी चुनाव हुए, और भारत को नया राष्ट्रपति मिला... इसी साल देश को नया उपराष्ट्रपति भी मिला, और इसी के साथ देश के इतिहास में पहली बार राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पदों पर एक साथ गैर-कांग्रेसी नेता विराजमान हुए...

यह भी पढ़ें : Happy New Year 2018 : राष्ट्रपति, PM और राहुल गांधी ने दी नए साल की बधाई

आज हम आपसे देश में हुए इन्हीं अहम चुनावों के बारे में कुछ आसान-से सवाल करने जा रहे हैं, जिनके जवाब देकर आप साबित कर सकते हैं कि आप देश की राजनीति में भी उतनी ही रुचि रखते हैं, जितनी रुचि क्रिकेट और बॉलीवुड में रखते हैं...
 

 


उम्मीद है, आपको यह क्विज़ पसंद आई होगी, और इसमें आपको कुछ न कुछ नया जानने को मिला होगा... इसी तरह की ढेरों अन्य क्विज़ हम आपके लिए लाते रहेंगे, सो, लगातार इन पृष्ठों पर नज़र टिकाए रखिए, और देश-दुनिया, मनोरंजन और खेल जगत के बारे में अपनी जानकारी बढ़ाते रहिए...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com