विधानसभा चुनाव से गुज़र रहे गुजरात के बारे में कितना जानते हैं आप...?

आज हम आपसे गुजरात के बारे में पांच आसान सवाल पूछने जा रहे हैं, जिनके जवाब देकर आप अपने देश के ऐसे राज्य के बारे में अपनी जानकारी साबित कर सकते हैं, जिसका समुद्रतट भारतीय राज्यों में सबसे लम्बा है...

विधानसभा चुनाव से गुज़र रहे गुजरात के बारे में कितना जानते हैं आप...?

गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, जिनके परिणाम 18 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे...

गुजरात विधानसभा चुनाव, गुजरात के राजनेताओं, गुजरात की राजनीति, गुजरात के जातीय समीकरण और गुजरात की विभिन्न जातियों के विभिन्न पार्टियों से लगाव के बारे में पिछले कुछ समय में हम काफी कुछ पढ़ चुके हैं... वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के समय विकास के 'गुजरात मॉडल' की चर्चा ज़ोरों पर रही थी, और चहुंओर वही नारा फैला हुआ था, लेकिन आज भी बहुत-सी बातें ऐसी हैं, जिनकी जानकारी आम आदमी को नहीं है...

यह भी पढ़ें : 'मुगल मानसिकता' और 'बाबासाहेब से बाबा भोले' तक, PM के कांग्रेस पर 5 वार

गुजराती भाषा बोलने वाले राज्य के प्रतीक चिह्नों के बारे में हमें ज़्यादा कुछ पढ़ने को नहीं मिलता है... गुजरात का राज्यीय पशु एशियाटिक शेर को माना जाता है, जबकि राज्यीय पक्षी ग्रेटर फ्लेमिंगो को कहा जाता है... राज्यीय फूल गेंदे का फूल है, जबकि राज्यीय फल आम है... राज्यीय वृक्ष बरगद को कहा जाता है, तथा राज्यीय खेल क्रिकेट के साथ-साथ कबड्डी भी है...

यह भी पढ़ें : गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 की सम्पूर्ण कवरेज...

गुजरात की विधानसभा में 182 सीटें हैं, जबकि संसद में राज्य से कुल 37 सांसद पहुंचाए जाते हैं, जिनमें से 26 लोकसभा सदस्य तथा 11 राज्यसभा सदस्य होते हैं... गुजरात में 20 से ज़्यादा अभयारण्य हैं, और 10 पॉवर प्लान्ट हैं... यहां के सोमनाथ मंदिर के अलावा द्वारका का द्वारकाधीश मंदिर भी जगप्रसिद्ध है, और राजधानी गांधीनगर स्थित स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर को देखने बहुत दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं...

यह भी पढ़ें : 'पोल ऑफ ओपिनियन पोल' में गुजरात की सत्‍ता फिर BJP के पास, लेकिन...

समुद्रतट पर बसे होने की वजह से राज्य में कुल 13 बंदरगाह भी हैं, जो राष्ट्रीय व्यापार के लिए भी काफी अहम हैं... छह करोड़ से कुछ ज़्यादा आबादी वाले राज्य में साक्षरता दर भी लगभग 80 फीसदी है... हिन्दुस्तान के हर राज्य के बारे में जानने लायक बहुत कुछ है, लेकिन आज हम आपसे गुजरात के बारे में ही पांच आसान सवाल पूछने जा रहे हैं, जिनके जवाब देकर आप अपने देश के ऐसे राज्य के बारे में अपनी जानकारी साबित कर सकते हैं, जिसका समुद्रतट भारतीय राज्यों में सबसे लम्बा है...
 

 


उम्मीद है, आपको यह क्विज़ पसंद आई होगी, और इसमें आपको कुछ न कुछ नया जानने को मिला होगा... इसी तरह की ढेरों अन्य क्विज़ हम आपके लिए लाते रहेंगे, सो, लगातार इन पृष्ठों पर नज़र टिकाए रखिए, और देश-दुनिया, मनोरंजन और खेल जगत के बारे में अपनी जानकारी बढ़ाते रहिए...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com