असम में बाढ़ का कहर, साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोग प्रभावित

करीमगंज जिले में हालात बदतर, बाढ़ के पानी से 200 से ज्यादा गांव डूबे

असम में बाढ़ का कहर, साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोग प्रभावित

प्रतीकात्मक फोटो.

गुवाहाटी:

असम में बाढ़ की स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है. बाढ़ से 13 जिलों के 3.5 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि अब तक बाढ़ से एक व्यक्ति की जान गई है. लखीमपुर जिले में सोमवार को एक नाबालिग लड़की की डूबने से मौत हो गई.

राज्य के लखीमपुर, गोलाघाट, जोरहट, काचर, धीमाजी, बिस्वनाथ, करीमगंज, शोणितपुर, दरांग, होजई, मजुली, बारपेटा व नागौन जिलों में 740 से ज्यादा गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.

करीमगंज जिले में हालात बदतर हो रही है, जबकि बाढ़ के पानी से 200 से ज्यादा गांव डूबे हुए हैं, जिससे दो लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं. लखीमपुर में भी 150 से ज्यादा गांव बाढ़ से प्रभावित है, जहां करीब एक लाख लोग असहाय पड़े हुए हैं. बाढ़ से राज्य में 14,884 हेक्टेयर खेतों में लगी फसलें भी प्रभावित हुई हैं.
(इनपुट आईएएनएस से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com