राष्ट्रपति चुनाव : त्रिपुरा के तृणमूल विधायकों ने लिया रामनाथ कोविंद को समर्थन देने का फैसला

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति पद के लिए विपक्षी उम्मीदवार मीरा कुमार को समर्थन देने की बात कही है

राष्ट्रपति चुनाव : त्रिपुरा के तृणमूल विधायकों ने लिया रामनाथ कोविंद को समर्थन देने का फैसला

त्रिपुरा के तृणमूल कांग्रेस के विधायक राष्ट्रपति चुनाव में रामनाथ कोविंद को समर्थन देंगे.

खास बातें

  • ऐसे उम्मीदवार को समर्थन नहीं देंगे जिनका समर्थन माकपा कर रही हो
  • कहा- मीरा कुमार के लिए मतदान नहीं कर सकते
  • फैसले से भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव को अवगत कराया
अगरतला:

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने भले ही राष्ट्रपति पद के लिए विपक्षी उम्मीदवार मीरा कुमार को समर्थन देने की बात की हो लेकिन त्रिपुरा में पार्टी के विधायकों ने राजग उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन देने का फैसला किया है.

तृणमूल के सभी छह विधायकों ने शनिवार को यहां बैठक की और राष्ट्रपति चुनाव में कोविंद को समर्थन देने का फैसला किया. राज्य विधानसभा में तृणमूल के नेता सुदीप राय बर्मन ने रविवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि हम ऐसे उम्मीदवार को समर्थन नहीं देंगे जिनका समर्थन माकपा कर रही हो.

उन्होंने कहा, ''हम 2018 के विधानसभा चुनाव में माकपा को त्रिपुरा की सत्ता से हटाने के लिए कठिन मेहनत कर रहे हैं. इसलिए हम मीरा कुमार के लिए मतदान नहीं कर सकते.'' उन्होंने कहा कि तृणमूल विधायकों ने अपने फैसले से भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव को अवगत करा दिया है. राम माधव ने शनिवार को रात में उनसे कोविंद को समर्थन देने की अपील की थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com