सोनीपत से चंडीगढ़ जा रही रोडवेज की बस में धमाका एक आतंकी हमला : गृह मंत्रालय के सूत्र

सोनीपत से चंडीगढ़ जा रही रोडवेज की बस में धमाका एक आतंकी हमला : गृह मंत्रालय के सूत्र

फोरेंसिक विशेषज्ञों ने बस से साक्ष्य एकत्रित किए हैं।

नई दिल्ली:

कुरुक्षेत्र जिले में गुरुवार को हरियाणा रोडवेज की एक बस में कम तीव्रता का विस्फोट हो गया, जिसमें कम से कम 12 यात्री घायल हो गए। केंद्रीय गृह मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि यह एक आतंकी हमला था।

बस में करीब 40 लोग थे सवार
पुलिस ने कहा कि सोनीपत से चंडीगढ़ जा रही बस जब पीपली इलाके में पहुंची, तो इसमें विस्फोट हो गया। बस में करीब 40 लोग सवार थे। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सिमरदीप सिंह ने कहा कि हम बम की प्रकृति के बारे में अभी तहकीकात कर रहे हैं।

बैग से बैटरी बरामद
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआई) के विशेषज्ञों की एक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया है। सूत्रों ने कहा कि हमले के लिए कौन सा आतंकी समूह जिम्मेदार है, यह बताना अभी जल्दबाजी होगी। जिस बैग में कपड़ों के बीच बम छिपाकर रखा गया था, उसमें से 12 वोल्ट की एक बैटरी भी बरामद हुई है। पुलिस ने कहा कि फोरेंसिक विशेषज्ञों ने साक्ष्य एकत्रित कर लिए हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com