Covid-19: लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप में पुलिस ने दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

लॉकडाउन के उल्लंघन के कारण है गाजियाबाद पुलिस बुधवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दो सवार दो युवकों को हरिदर्शन पुलिस चौकी सैक्टर 11 के पास से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवकों का नाम शान मो0 सैफी और रामचन्द्र है. 

Covid-19: लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप में पुलिस ने दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

प्रतीकात्मक तस्वीर

खास बातें

  • बाइक पर प्रेस का फर्जी स्टीकर लगाकर घूम रहे थे
  • गाजियाबाद पुलिस बुधवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया
  • दोनों युवकों को हरिदर्शन पुलिस चौकी सैक्टर 11 के पास से गिरफ्तार किया गया
गाजियाबाद:

कोरोनावायरस के चलते देश में 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है. हालांकि लॉकडाउन होने के बावजूद कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. इसके साथ ही मृतकों की संख्या में खासा इजाफा हो रहा है. वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सरकार लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने के लिए पुलिस और प्रशासन को निर्देश दे रही है. इसके बावजूद लोग किसी न किसी तरह से लॉकडाउन का उल्लंघन कर सड़क पर घूम रहे हैं. लॉकडाउन के उल्लंघन के कारण है गाजियाबाद पुलिस बुधवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों युवकों को हरिदर्शन पुलिस चौकी सैक्टर 11 के पास से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवकों का नाम शान मो0 सैफी और रामचन्द्र है. 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मोटरसाइकिल पर प्रेस का फर्जी स्टीकर लगाकर सड़क पर घूम रहे थे. उन्होंने कहा कि अभियुक्त मोटरसाइकिल पर प्रेस लिखकर और जतिन भारतीय न्यूज और डायलोग इण्डिया न्यूज के फर्जी प्रेस कार्ड गले मे लटका कर लॉकडाउन/धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन कर रहे थे.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

गाजियाबाद: सील किए गए 12 हॉटस्पॉट इलाकों में आवश्यकत वस्तुओं की होगी होम डिलीवरी: पुलिस कमिश्नर

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दोनों अभियुक्तों में से शान मौ0 सैफी पुत्र चांद मौ0 सैफी नि0 म0नं0 89 चौडा सहादतपुर सैक्टर 22 थाना सैक्टर 24 जिला गौतमबुद्धनगर का निवासी है. वहीं रामचन्द्र पुत्र बरफ सिंह नि0 रामजऊ थाना दादो जिला अलीगढ हाल पता ज्ञानचन्द्र शर्मा का किराए का मकान ग्राम चौडा सैक्टर 22 थाना सैक्टर 24 नोएडा में रहता है.