केरल में पुराने नोट बदलवाने, जमा करने बैंक गए दो लोगों की मौत, पुलिस जांच जारी

केरल में पुराने नोट बदलवाने, जमा करने बैंक गए दो लोगों की मौत, पुलिस जांच जारी

नई दिल्ली:

केरल में, जहां राज्यभर में अधिकतर एटीएम के काम नहीं करने की ख़बरें हैं, पुराने नोटों को नए नोटों से बदलने की कोशिश कर रहे दो लोगों की मौत हो जाने का भी समाचार मिला है.

राजधानी तिरुअनंतपुरम से लगभग 158 किलोमीटर दूर अलप्पुझा में एक वरिष्ठ नागरिक खड़े-खड़े गिर गए, और उनकी मौत हो गई. वह कथित रूप से पिछले 45 मिनट से लाइन में खड़े इंतज़ार कर रहे थे.

इससे पहले, 300 किलोमीटर की दूरी पर बसे थलास्सरी में राज्य बिजली विभाग में काम करने वाले उन्नी नामक 48-वर्षीय व्यक्ति की बैंक की इमारत की दूसरी मंज़िल से गिर जाने से मौत हो गई. पांच लाख रुपये के पुराने नोट जमा करने के लिए उन्नी गुरुवार को भी आया था, लेकिन नाकाम रहने की वजह से वह शुक्रवार को भी बैंक आया. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उसकी मौत हादसा थी या खुदकुशी.

अन्य राज्यों की तरह केरल के बैंकों में भी शुक्रवार को अफरातफरी और तनाव का माहौल बना रहा, और लोग 500 तथा 2,000 रुपये के नए नोट हासिल करने की कोशिशों में जुटे रहे.

ये भी पढ़े :
जलाने और कूड़े में फेंकने के बाद अब गंगा में भी बहाए जा रहे हैं 1000, 500 के नोट
केरल में पुराने नोट बदलवाने, जमा करने बैंक गए दो लोगों की मौत, पुलिस जांच जारी
राहुल गांधी ने बैंक में लाइन में लगकर बदलवाए पुराने नोट, मोदी पर साधा निशाना
बरेली : नोटबंदी की घोषणा के बाद 500-1000 के नोटों से भरी बोरियां जली मिलीं
पुणे : सड़क किनारे बैग में मिले 52 हजार रुपये, सिर्फ हजार-हजार के थे नोट
माया, मुलायम के बाद अखिलेश को भी नोटबंदी से 'दिक्कत', PM मोदी को चिट्ठी - 30 नवंबर तक चलने दें
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com