महाराष्ट्र में COVID-19 देखभाल केंद्र से दो संक्रमित कैदी फरार

कोरोना संक्रमित दो कैदी महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक COVID-19 देखभाल केंद्र से फरार हो गए. जेल के एक अधिकारी ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी.

महाराष्ट्र में COVID-19 देखभाल केंद्र से दो संक्रमित कैदी फरार

दो कैदी महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक COVID-19 देखभाल केंद्र से फरार हो गए.

खास बातें

  • कोरोना संक्रमित थे फरार हुए कैदी
  • औरंगाबाद में एक COVID-19 देखभाल केंद्र से फरार हुए
  • जेल के एक अधिकारी ने सोमवार को इस बारे में बताया
औरंगाबाद:

कोरोना संक्रमित दो कैदी महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक COVID-19 देखभाल केंद्र से फरार हो गए. जेल के एक अधिकारी ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रविवार रात खिड़की के ग्रिल को मोड़कर उन्होंने बाहर निकलने का रास्ता बनाया और चादर को रस्सी की तरह इस्तेमाल कर वहां से बाहर निकल गए. उन्होंने बताया कि जेल के एक कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया और बेगमपुरा थाने में एक मामला दर्ज किया गया है. जेल के एक अधिकारी ने बताया, ‘कैदियों की तलाश के लिए टीमें भेजी गई है.' 

कुछ दिन पहले हरसुल जेल के 29 विचाराधीन कैदी COVID-19 से संक्रमित पाए गए थे. बाद में उन्हें उपचार के लिए COVID-19 देखभाल केंद्र भेज दिया गया था. अधिकारी ने बताया कि उनमें दो कैदी सैयद सैफ और अकरम खान रविवार रात पौने ग्यारह बजे COVID-19 देखभाल केंद्र से भाग गए. दोनों कैदी औरंगाबाद के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि सैफ पर धोखाधड़ी का इल्जाम है जबकि अकरम खान को हत्या और आपराधिक साजिश के मामले में गिरफ्तार किया गया था.

कोरोना वायरस से 29 कैदियों के संक्रमित पाए जाने के बाद किलेआर्क क्षेत्र में COVID-19 देखभाल केंद्र के 15 कमरों में कैदियों का उपचार चल रहा था. उन्होंने बताया कि दोनों कैदियों ने खिड़की के ग्रिल को मोड़ दिया और चादर को रस्सी की तरह इस्तेमाल कर निकल भागे. सुरक्षाकर्मियों ने पास के इलाके में उनका पीछा किया लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर वे भाग निकले. उन्होंने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है और जेल के एक कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: भारत में तेजी से बढ़ता कोरोना, संक्रमितों की संख्या 2.56 लाख पार



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)