ठाणे : स्कूल परिसर में पांचवीं की छात्राओं से छेड़छाड़, पुलिस हिरासत में आरोपी पहरेदार

ठाणे : स्कूल परिसर में पांचवीं की छात्राओं से छेड़छाड़, पुलिस हिरासत में आरोपी पहरेदार

प्रतीकात्मक तस्वीर

ठाणे:

महाराष्ट्र में ठाणे नगर निगम के स्कूल परिसर में 10 वर्षीय दो छात्राओं के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ करने के आरोप में 35 वर्षीय पहरेदार को गिरफ्तार किया गया है.

कोपरी पुलिस थाना के निरीक्षक एम.डी. जाधव ने कहा, 'इन लड़कियों के अभिभावकों द्वारा की गई शिकायत के आधार पर गुरुवार रात विकास चव्हाण को गिरफ्तार किया गया.' ये लड़कियां ठाणे नगर निगम के स्कूल नंबर-16 में कक्षा पांच की विद्यार्थी हैं.

पुलिस के मुताबिक, कथित घटना 22 अगस्त की है. उस दिन चव्हाण ने इन लड़कियों का मुंह अपने हाथों से बंद कर दिया और उन्हें स्कूल परिसर में अपने कमरे में ले गया.

जाधव ने कहा, 'उसने भीतर से कमरे का दरवाजा बंद कर दिया और अपने मोबाइल पर अश्लील वीडियो इन लड़कियों को दिखाए और उनके निजी अंगों को स्पर्श किया.' चव्हाण को शुक्रवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने उसे 31 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com