कुत्ते ने गजब अंदाज में खेला वॉलीबॉल, लोगों ने कहा- अदभुत..देंखे Viral Video

यह वीडियो सोशल मीडिया काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक कुत्ता गजब अंदाज में वॉलीबॉल खेल रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया काफी पसंद किया जा रहा है

कुत्ते ने गजब अंदाज में खेला वॉलीबॉल, लोगों ने कहा- अदभुत..देंखे  Viral Video

कुत्ते ने गजब अंदाज में खेला वॉलीबॉल

खास बातें

  • कुत्ते ने गजब अंदाज में खेला वॉलीबॉल
  • वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है
  • कुत्ते के वॉलीबॉल खेलने की स्किल को देखकर हर कोई हैरान

कोरोनावायरस (COVID-19) के कारण पूरी दुनिया में होने वाले खेल गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है. ऐसे में सभी खिलाड़ी इस समय अपने घरो में रहकर परिवार वालों के साथ समय बिता रहे हैं. इस दौरान सोशल मीडिया पर खिलाड़ी ट्वीट और लाइव वीडियो चैट करके अपने मन को बहला रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान ऐसे कई वीडियो वायरल भी हो रहें हैं जिसे देखकर हैरान होना स्वाभाविक हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर ध्यान खींच रहा है जिसमें एक कुत्ता (DOG) वॉलीबॉल (Volleyball) खेलता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में देखेंगे कि कुत्ता किसी पेशवर खिलाड़ी की तरह वॉलीबॉल (Volleyball ) खेलने में पारंगत नजर आता है.  वीडियो में कुत्ता पेशेवर खिलाड़ी की तरह गेंद को अपने माथे से मारकर दूसरे टीमों के खिलाड़ियों की तरफ भेजता हुआ दिखाई देता है. इस अनोखे वीडियो को इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जेम्स टेलर ने भी लाइक किया है. इस वायरल वीडियो को 6 हजार लोगों ने रीट्वीट, 30 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक तो वहीं 400 कमेंट भी आए हैं. बता दें कि कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए टोक्यो ओलंपिक (Tokyo 2020), विंबलडन (Wimbledon ) और फ्रेंच ओपन (French Open) जैसे टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया है. 

बता दें कि दुनिया में कोरोनावायरस से 12 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो गए हैं तो वहीं, 69 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. कोरोना के खतरे को देखते हुए कई देशों में लॉकडाउन लगा हुआ है.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसके साथ-साथ भारत की बात करें तो यहां भी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक मरीजों की संख्या ने चार हजार का आंकड़ा पार कर लिया है. भारत में कोरोनावायरस से अबतक 109  लोगों की मौत हो चुकी है और 4067 इसके संक्रमण के शिकार हुए हैं. वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 232 है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो इस दौरान 32 लोगों की मौत हुई है और 693 नए मामले सामने आए हैं. कोरोनावायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन जारी है जो 14 अप्रैल तक चलेगा. बता दें कि देश में कोरोना फैलने से रोकने के लिए तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे हैं.