पटना न्‍यूज

नीतीश कुमार ने किया अपने 'उत्तराधिकारी' का ऐलान, कहा- तेजस्‍वी यादव के नेतृत्‍व में लड़ेंगे 2025 का चुनाव

नीतीश कुमार ने किया अपने 'उत्तराधिकारी' का ऐलान, कहा- तेजस्‍वी यादव के नेतृत्‍व में लड़ेंगे 2025 का चुनाव

,

नीतीश कुमार ने कहा, 'न तो मैं प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार हूं और न मुख्यमंत्री चेहरा. मेरा एक लक्ष्य है... बीजेपी को हराना हैं.' तेजस्वी यादव के बारे में उन्होंने एक बार फिर कहा, 'तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाना है. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में तेजस्वी यादव ही नेता होंगे.'

नीतीश कुमार की चुनावी सभा में बवाल,  शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ मारपीट, CM ने ऐसे किया डैमेज कंट्रोल

नीतीश कुमार की चुनावी सभा में बवाल, शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ मारपीट, CM ने ऐसे किया डैमेज कंट्रोल

,

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) स्टेज पर एक तरफ संबोधन कर रहे थे. वहीं, सामने दूसरी ओर शिक्षक अभ्यर्थी हंगामा कर रहे थे. वो मुख्यमंत्री शर्म करो, डूब मरो के साथ-साथ हाय-हाय का नारा लगा रहे थे. इसी दौरान उनके समर्थक अभ्यर्थियों से भिड़ गए. एक दूसरे पर कुर्सी फेंकने लगे. इसके बाद दोनों गुटों में जमकर हाथापाई हो गई.

"जब लालूजी छापों से नहीं डरे, तो उनका लड़का डर जाएगा" : कुरहनी से तेजस्वी-नीतीश ने केंद्र पर साधा निशाना

,

Bihar Kudhani Assembly Seat Bypoll: नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों से मेरा यही कहना है कि आपको जो अपने हित में लगे, उसे ही वोट दीजिएगा. मैं ये नहीं कहूंगा कि हमारे लिए वोट करिए. आप अपने लिए वोट करिए. काम तो सरकार करेगी. सरकार सभी के हित के लिए काम करती रहेगी.'

नीतीश कुमार ने 'एक देश एक बिजली रेट' की फिर दोहराई मांग, बिहार के लिए कही ये बात

नीतीश कुमार ने 'एक देश एक बिजली रेट' की फिर दोहराई मांग, बिहार के लिए कही ये बात

,

नीतीश कुमार ने कहा, ‘‘सारे राज्य देश के समग्र विकास में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं. मैंने पहले भी कई बार कहा था कि ‘एक देश, एक बिजली शुल्क' की नीति होनी चाहिए. आखिर कुछ राज्य ऊंची कीमत पर बिजली क्यों खरीद रहे हैं? देश भर में एकीकृत बिजली दर होनी चाहिए.'

नीतीश कुमार ने फिर दोहराई 'वन नेशन वन टैरिफ' की मांग, मीडिया पर कसे तंज

नीतीश कुमार ने फिर दोहराई 'वन नेशन वन टैरिफ' की मांग, मीडिया पर कसे तंज

,

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा विकसित राज्य को किस मूल्य पर बिजली दी जा रही है. बिहार जैसे गरीब राज्यों को किस मूल्य पर बिजली केंद्र सरकार दे रही है. यह देखने की जरूरत है.

"बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा ही दे दो", तेजस्वी यादव ने BJP के सामने फिर रखी मांग

,

इससे पहले तेजस्वी यादव ने 10 नवंबर को अपने जन्मदिन पर भी बीजेपी से गिफ्ट के तौर पर बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की थी. उन्होंने कहा था, 'राज्य की 12 करोड़ जनता में वे भी शामिल हैं. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना बहुत जरूरी है. इससे राज्य की युवा आबादी को फायदा होगा.’

"जब तक आप मंत्री हैं, मुझे बिहार के लिए सोचने की जरूरत नहीं", नितिन गडकरी के लिए बोले तेजस्वी यादव

,

नितिन गडकरी की तारीफ करने वाले तेजस्‍वी यादव विपक्ष के ऐसे अकेले नेता नहीं हैं. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कई नेता भी गडकरी की तारीफ कर चुके हैं.

''नीतीश भैया प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार रहिए'', पटना साहिब कार्यक्रम में महिला ने चिल्लाकर कहा

''नीतीश भैया प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार रहिए'', पटना साहिब कार्यक्रम में महिला ने चिल्लाकर कहा

,

राज्य के सबसे लंबे समय से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक की जयंती से संबंधित समारोह में हिस्सा लेने आए थे. इस दौरान लगभग 50 साल की उम्र की महिला ने चिल्लाकर कहा, “नीतीश भैया, प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार रहिये.”

नीतीश कुमार ने EWS फैसले का किया स्वागत,  कहा- अब हो जाति आधारित जनगणना

नीतीश कुमार ने EWS फैसले का किया स्वागत, कहा- अब हो जाति आधारित जनगणना

,

नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार गरीबों की स्थिति में सुधार के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा, 'हम लोग शुरू से ही ये बात कह रहे हैं. इसीलिए राज्य में जाति आधारित जनगणना कराई जा रही है. केंद्र सरकार से इसकी मांग की तो राज्य से अपने खर्च पर कराने को कहा गया, इसलिए हम करवा रहे हैं.'

हम इस मूव के प्राइम मूवर्स, SC के फैसले का स्वागत है : EWS कोटा पर बोले केसी त्यागी

हम इस मूव के प्राइम मूवर्स, SC के फैसले का स्वागत है : EWS कोटा पर बोले केसी त्यागी

,

केसी त्यागी ने आगे कहा, 'हम इस मूव के प्राइम मूवर्स हैं...हमारे नेता कर्पूरी ठाकुर ने 1978 में बिहार विधानसभा में यह प्रस्ताव रखा था. इसका आधार था मुंगेरीलाल कमीशन. जिसकी रिपोर्ट में यह सिफारिश की गई थी कि सामान्य वर्ग के गरीब लोगों के लिए आरक्षण हो. इसके चलते कर्पूरी ठाकुर सरकार गिर गई थी.'

मोकामा में BJP की हार पर सुशील मोदी ने किया ऐसा ट्वीट, ललन सिंह ने दिखा दिया आईना

मोकामा में BJP की हार पर सुशील मोदी ने किया ऐसा ट्वीट, ललन सिंह ने दिखा दिया आईना

,

मोकामा में जीत के बाद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन ऊर्फ ललन सिंह ने बिहार की जनता को धन्यवाद दिया है. ललन सिंह ने बीजेपी के खिलाफ जीत को नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के प्रति बिहारियों का भरोसा करार दिया है

मोकामा उपचुनाव: RJD की जीत पर ललन सिंह बोले- बिहारवासियों ने नीतीश-तेजस्वी पर जताया भरोसा

मोकामा उपचुनाव: RJD की जीत पर ललन सिंह बोले- बिहारवासियों ने नीतीश-तेजस्वी पर जताया भरोसा

,

मोकामा उपचुनाव जीतने के बाद आरजेडी की नीलम देवी ने कहा, 'यह मोकामा के लोगों की जीत है और बीजेपी के घमंड की हार है. हमें पता था कि जीत हमारी होगी, क्योंकि हमें मोकामा के लोगों का आशीर्वाद मिला था.'

बिहार: सीएसपी संचालक से हो रही थी लूट, ग्रामीणों ने बदमाशों को घेर कर किया अधमरा

बिहार: सीएसपी संचालक से हो रही थी लूट, ग्रामीणों ने बदमाशों को घेर कर किया अधमरा

,

लोगों ने ईट पत्थर से उन पर हमला किया. जिसके बाद बदमाश पास के चौर में जहां पानी भरा हुआ था उसमें कूदकर भागने लगे. लेकिन लोगों ने चारों ओर से तीनों को घेर लिया व पकड़कर पिटाई शुरू कर दी.

"राजनीति असल मुद्दों पर होनी चाहिए", केजरीवाल के नोट वाले बयान पर बोले तेजस्वी यादव

,

बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, 'कौन किस मामले में बोल रहा है... बोलते रहने दीजिए. राजनीति असल मुद्दे पर होनी चाहिए. असल मुद्दा गरीबी है, भ्रष्टाचार है. बेरोजगारी, किसानों का मामला, मजदूरों का मामला, देश की आर्थिक स्थिति असल मुद्दे हैं.

बिहार : 7वीं क्लास के पेपर में कश्मीर को बताया अलग देश, विवाद बढ़ने पर कहा- ये मानवीय भूल

बिहार : 7वीं क्लास के पेपर में कश्मीर को बताया अलग देश, विवाद बढ़ने पर कहा- ये मानवीय भूल

,

कश्मीर को लेकर बिहार से विवादित मामला सामने आया है. यहां के किशनगंज जिले के एक स्कूल में सातवीं कक्षा की परीक्षा के पेपर में कश्मीर को अलग देश बताया गया है. इस मामले को लेकर बीजेपी सीएम नीतीश कुमार पर भड़क गई है.

गंगा में जेपी सेतु से टकराया सीएम नीतीश कुमार का स्टीमर, घटना में बाल-बाल बचे

गंगा में जेपी सेतु से टकराया सीएम नीतीश कुमार का स्टीमर, घटना में बाल-बाल बचे

,

जेपी सेतु को पार करने के दौरान नदी का जलस्तर ज्यादा होने और बहाव तेज होने की वजह से उनका स्टीमर आंशिक रूप से पुल के पाये से टकरा गया. हालांकि इस दौरान सीएम बाल-बाल बच गए.

'आपको याद है या...' नीतीश को लेकर सुशील कुमार मोदी के ट्वीट पर ललन सिंह का पलटवार

'आपको याद है या...' नीतीश को लेकर सुशील कुमार मोदी के ट्वीट पर ललन सिंह का पलटवार

,

बिहार में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार को लेकर सोमवार को एक ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था, 'आपातकाल लगाने वाली कांग्रेस और भ्रष्टाचार के मामले में सजायाफ्ता लालू से हाथ मिलाने वाले नीतीश कुमार किस मुंह से JP (जयप्रकाश नारायण) की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे?' ललन सिंह ने इसी ट्वीट पर पलटवार किया है.

बिहार में भाजपा नेताओं के खिलाफ महागठबंधन सरकार बुलडोजर इस्तेमाल करे : भाकपा

बिहार में भाजपा नेताओं के खिलाफ महागठबंधन सरकार बुलडोजर इस्तेमाल करे : भाकपा

,

पटना में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अंजान ने विपक्षी नेताओं के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किये जाने का आरोप लगाया.

"मोदी सरकार रक्षा बजट कम करने के बहाने ढूंढ़ रही है" : 'अग्निपथ योजना' पर तेजस्वी यादव ने कहा

,

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि शस्त्र चलाने का प्रशिक्षण प्राप्त कर कम अवधि की अस्थायी सेवा की हुई एक बड़ी आबादी 22 वर्ष की आयु में फिर बेरोजगार हो जाएगी. क्या इससे देश में क़ानून व्यवस्था संबंधित समस्या उत्पन्न नहीं होगी?

राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे ‘लालू प्रसाद यादव’, बोले- चुनाव में बिहारी उम्मीदवार भी होना चाहिए

राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे ‘लालू प्रसाद यादव’, बोले- चुनाव में बिहारी उम्मीदवार भी होना चाहिए

,

यादव का दावा है कि उन्होंने पहले ही दिल्ली जाने के लिए विमान की एक टिकट बुक करा ली है, जहां उनकी योजना 15 जून को अपना नामांकन पत्र दाखिल करने की है.

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com