पटना न्‍यूज

अरुणाचल प्रदेश की घटना पर केसी त्यागी बोले,

अरुणाचल प्रदेश की घटना पर केसी त्यागी बोले, "ये गठबंधन की भावना के खिलाफ"

,

इससे पहले बीजेपी नेता बिहार की उप मुख्यमंत्री रेणु देवी (Renu Devi) ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में जो भी हुआ है, उसका असर राज्य की एनडीए (NDA) सरकार पर नहीं होगा. उप मुख्यमंत्री रेणु देवी ने शनिवार को कैबिनेट की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, "जो गये वो अपने मर्जी से गये." उन्होंने कहा कि उनका (जेडीयू विधायक) मन हो रहा है तो हम क्या कर सकते हैं. हमारा उद्देश्य हमारे प्रदेश को विकसित और उन्नत और आत्मनिर्भर बनाने का है."

शिवानंद तिवारी ने नीतीश कुमार से पूछा,

शिवानंद तिवारी ने नीतीश कुमार से पूछा, "कब तक अपमान सहते रहेंगे..."

,

शिवानंद तिवारी ने कहा कि उधर नीतीश सरकार के दोनों उपमुख्यमंत्री दिल्ली में प्रधानमंत्री जी से मिले हैं. प्रधानमंत्री जी ने उनको कहा है कि बिहार की जनता ने भाजपा पर भरोसा जताकर बहुमत दिया है. इसका ध्यान रखना है. यानि बहुमत नीतीश कुमार को नहीं भाजपा को मिला है.

अरुणाचल में JDU के 6 विधायकों के BJP में शामिल कराए जाने पर नीतीश कुमार की पहली प्रतिक्रिया....

अरुणाचल में JDU के 6 विधायकों के BJP में शामिल कराए जाने पर नीतीश कुमार की पहली प्रतिक्रिया....

,

आपको बता दें कि अरुणाचल प्रदेश से जेडीयू विधायकों के बीजेपी में शामिल होने की खबर ऐसे मौके पर आई है, जब शनिवार (26 दिसंबर) से पटना में जेडीयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक होने वाली हैं. जहां इन विधायकों का शामिल होना भी तय माना जा रहा था. उनके रहने का इंतजाम भी किया गया था. लेकिन बीजेपी ने ऐन मौके पर विधायकों को तोड़ कर खुद में शामिल कर लिया.

ट्रे्न नहीं चली तो परीक्षा देने वालों का सहारा बनी मालगाड़ी, VIDEO वायरल होने पर हुई प्रशासन की किरकिरी

ट्रे्न नहीं चली तो परीक्षा देने वालों का सहारा बनी मालगाड़ी, VIDEO वायरल होने पर हुई प्रशासन की किरकिरी

,

छात्र किसी तरह तो आ गए, परीक्षा भी हो गई, लेकिन घर जाने की कोई भी सुविधा नहीं मिली.  ऐसे में मरता क्या ना करता...रेलवे स्टेशन पर सवारी गाड़ी नहीं मिलने के बाद मालगाड़ी मिल गई और छात्र घर जाने के लिए जान को जोखिम में डालकर माल गाड़ी पर सवार हो गए.  

नीतीश ने साफ़ कह दिया कि मेरे बाद तो आरसीपी सिंह ही हैं 

नीतीश ने साफ़ कह दिया कि मेरे बाद तो आरसीपी सिंह ही हैं 

,

नीतीश, आरसीपी का सम्बंध उनके रेल मंत्री कार्यकाल से हैं जब वो उनके निजी सचिव थे और जब नीतीश मुख्यमंत्री बने तो वो उनके प्रधान सचिव पांच वर्षों तक रहे. ना केवल आरसीपी उनकी जाति के हैं बल्कि नीतीश कुमार के परिवार के भी ख़ास हैं .

मोदी सरकार किसान आंदोलन का फायदा उठाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी: रविशंकर प्रसाद

मोदी सरकार किसान आंदोलन का फायदा उठाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी: रविशंकर प्रसाद

,

प्रसाद ने कहा कि ये तीनों कृषि कानून किसानों खासकर छोटे और सीमांत कृषिकों के फायदे के लिए बनाये गये और उन्हें इस बात का आश्चर्य है कि क्यों ये विपक्षी दल एवं पंजाब के किसान इन कानूनों का विरोध कर रहे हैं जो किसानों को मंडी व्यवस्था के जाल से मुक्त करेंगे और वे देश में कहीं भी अपनी ऊपज बेच सकेंगे.

छठ महापर्व : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अस्ताचलगामी सूर्य को किया अर्घ्य अर्पित

छठ महापर्व : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अस्ताचलगामी सूर्य को किया अर्घ्य अर्पित

,

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को छठ पूजा के अवसर पर लोगों को बधाई दी और सभी के लिए सुख और समृद्धि की कामना की. प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सूर्य की आराधना के महापर्व छठ की सभी देशवासियों को मंगलकामनाएं. छठी मइया सभी के जीवन में सुख-समृद्धि का संचार करें.’’ 

बिहार : सुशील मोदी को मंत्रिमंडल में नहीं रखने पर क्या है चर्चा?

बिहार : सुशील मोदी को मंत्रिमंडल में नहीं रखने पर क्या है चर्चा?

,

नीतीश के अलावा जनता दल-यूनाइटेड के कोटे से अशोक चौधरी, विजय चौधरी, मेवालाल चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव और शीला मंडल ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की जबकि बीजेपी के मंगल पांडेय, जीवेश मिश्रा, रामप्रीत पासवान, अमरेन्द्र प्रताप सिंह और रामसूरत राय ने शपथ ली है. इसके अलावा 'हम' से संतोष मांझी और वीआईपी से मुकेश मल्लाह ने शपथ ली. संतोष मांझी, बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतनराम मांझी के बेटे हैं.

नीतीश ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया, सोमवार को होगा शपथ ग्रहण

नीतीश ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया, सोमवार को होगा शपथ ग्रहण

,

गौरतलब है कि हाल में संपन्न बिहार विधानसभा चुनाव में रोमांचक मुकाबले में राजग गठबंधन को 125 सीटें हासिल हुईं, जबकि विपक्षी महागठबंधन को 110 सीटें मिली हैं. राजग में भाजपा को 74 सीटें, जद (यू) को 43, हम और वीआईपी को चार-चार सीटें मिली हैं. 2015 के विधानसभा चुनावों में जद (यू) को 71 सीटें मिली थीं.

RJD ने बिहार की जनता को कहा शुक्रिया,

RJD ने बिहार की जनता को कहा शुक्रिया, "किसे मालूम था जनादेश को 'शासनादेश' निगल जाएगा... "

,

बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन ने 110 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं एनडीए ने 125 सीटों पर जीत दर्ज की है. आरजेडी ने कई सीटों पर अपने प्रत्याशियों की जीत का दावा किया है और चुनाव अधिकारियों पर कम मार्जन वाली सीटों पर गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं.  

हमारे गठबंधन ने मजबूती से चुनाव लड़ा लेकिन नतीजे अपेक्षित नहीं रहे : RLSP

हमारे गठबंधन ने मजबूती से चुनाव लड़ा लेकिन नतीजे अपेक्षित नहीं रहे : RLSP

,

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी तमाम दलों के नेताओं का व्यक्तिगत तौर पर आभार जताया है और उम्मीद जाहिर की है कि बिहार और देश के दूसरे हिस्सों में मिल कर जनसरोकारों की लड़ाई लड़ेंगे.

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार समाप्त, 3 नवंबर को होगा मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार समाप्त, 3 नवंबर को होगा मतदान

,

पटना के बांकीपुर सीट से कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा भी दूसरे चरण में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. उनका मुकाबला मुख्य रूप से भाजपा विधायक नितिन नबीन से है. हरनौत (नालंदा) निर्वाचन क्षेत्र में, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गाँव है, भी दूसरे चरण में मतदान होने जा रहा है.

मुंगेर में मूर्ति विसर्जन के दौरान लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ दर्ज हुई FIR

मुंगेर में मूर्ति विसर्जन के दौरान लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ दर्ज हुई FIR

,

इस घटना के आक्रोश में स्थानीय लोगों ने मुंगेर में 29 अक्टूबर को किला क्षेत्र स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पथराव करने के साथ और एक वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया था. किला क्षेत्र में ही स्थित अनुमंडल अधिकारी के गोपनीय शाखा में तोड़फोड़, मुफस्सिल थाना, महिला थाना, वासुदेवपुर एवं पूरबसराय पुलिस चौकी में तोड़फोड़ एवं आगजनी की.

पीएम मोदी ने मोतिहारी में बंद पड़ी चीनी मिलों का मुद्दा उठाया तो तेजस्वी ने याद दिला दी 'चाय वाली बात!'

पीएम मोदी ने मोतिहारी में बंद पड़ी चीनी मिलों का मुद्दा उठाया तो तेजस्वी ने याद दिला दी 'चाय वाली बात!'

,

बिहार के मो‍तिहारी में भाषण देते हुए पीएम मोदी ने वहां बंद पड़ी चीनी मिलों का मुद्दा उठाया. पीएम मोदी ने आरजेडी और लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में जंगलराज की हालत तो ये थी कि जो उद्योग, चीनी मिल दशकों से चंपारण और बिहार का अहम हिस्सा रहीं, वो भी बंद हो गईं.

यूपी में BSP के भाजपा को समर्थन के फैसले ने बिहार में AIMIM की बढ़ाई मुश्किल

यूपी में BSP के भाजपा को समर्थन के फैसले ने बिहार में AIMIM की बढ़ाई मुश्किल

,

कांग्रेस नेता ने कहा, "अब ओवैसी जी जो हर दिन बिहार में अपने प्रचार में नीतीश कुमार और सुशील मोदी के बजाय तेजस्वी यादव और राहुल गांधी को निशाने पर रखते हैं और उसके बाद बीएसपी के इस फ़ैसले के बाद ये साबित हो गया कि वो बीजेपी की बी टीम के तौर पर चुनाव मैदान में हैं."

तेजस्वी यादव ने NDTV को बताया,' हवा-हवाई नहीं है 10 लाख रोजगार देने का वादा '

तेजस्वी यादव ने NDTV को बताया,' हवा-हवाई नहीं है 10 लाख रोजगार देने का वादा '

,

चुनाव नतीजों के बाद नीतीश के साथ गठबंधन के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा 'उन्हें मौक़ा दिया था पर उन्होंने धोखा दिया जनता हमें पूरा भरोसा है कि जनता हमें पूर्ण बहुमत देगी.' चुनाव प्रचार के दौरान नीतीश कुमार की भाषा पर तेजस्वी यादव ने कहा कि वह मेरे लिए आशीर्वाद है. 

भाजपा सांसद ने की चिराग पासवान की तारीफ, सहयोगी नीतीश कुमार का सबसे बड़ा सिरदर्द

भाजपा सांसद ने की चिराग पासवान की तारीफ, सहयोगी नीतीश कुमार का सबसे बड़ा सिरदर्द

,

हालांकि बिहार बीजेपी के नेता सुशील मोदी और प्रभारी भुपेंद्र यादव पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि चिराग बिहार में एनडीए का हिस्सा नहीं है लेकिन बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने चिराग को लेकर कोई खास स्टैंड नहीं लिया है. इससे यह भी अटकलें लगाई जा रही है कि बिहार में नीतीश कुमार के खिलाफ जारी सत्ता विरोधी लहर को ध्यान में रखते हुए, बीजेपी चिराग को अपने प्लान बी के रूप में देख रही है.

कुछ लोग NDA में सेंध लगाना चाहते हैं : BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चिराग पासवान पर साधा निशाना

कुछ लोग NDA में सेंध लगाना चाहते हैं : BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चिराग पासवान पर साधा निशाना

,

नड्डा ने कहा, ‘‘जब से राजग के साथ नीतीश कुमार का गठबंधन हुआ है तब से बिहार ने विकास की तीव्र गति पकड़ी है . मैं व्यक्तिगत रूप ने बिहार की मिट्टी को पहचानता हूं और इसीलिए कह सकता हूं कि डबल इंजन की सरकार बिहार के लिए जरूरी है.’’

"महागठबंधन जीतेगा 150 से अधिक सीटें, सरकार बनने के बाद ‘घोटालों’ की होगी जांच"

,

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव में राजद और वाम दलों के साथ तालमेल करके मैदान में उतरी कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. राजद 144 और वाम दल 29 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों में 28 अक्टूबर, तीन नवंबर और सात नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 10 नवंबर को होगी.

नीतीश कुमार की भाषा पर बोले शिवानंद तिवारी,

नीतीश कुमार की भाषा पर बोले शिवानंद तिवारी, "क्या सता रहा हैं सत्ता जाने का डर..."

,

"शास्त्रों में कहा गया है की सत्ता का नशा अफीम के नशे से भी ज्यादा नशीला होता है. जिस तरह अफीम के नशे का आदि व्यक्ति को जब अफीम नहीं मिलती है तो वह बिल्कुल छटपटाने लगता है. उस हालत में वह कुछ भी कर सकता है."

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com