पटना न्‍यूज

रविशंकर प्रसाद ने तेजस्वी यादव से पूछा अपनी विरासत से इतनी शर्मिंदगी क्यों हैं भाई?

रविशंकर प्रसाद ने तेजस्वी यादव से पूछा अपनी विरासत से इतनी शर्मिंदगी क्यों हैं भाई?

,

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार के सात निश्चय पार्ट 2 में उन्हें बिहार के विकास की झलक लगती हैं . हालांकि सीटों के समझौते के बारे में उन्होंने कहा कि प्रेस वार्ता में चर्चा करना ठीक नहीं. शुक्रवार को पार्टी दफ़्तर के बाहर पप्पू यादव के कार्यकर्ताओं और नेताओं की पिटाई के बारे में रविशंकर प्रसाद ने कहा किसने हमला किया सबके वीडियो हैं कैसे हमला हुआ ये ठीक नहीं हैं.

हम विचारधारा के अनुसार गठबंधन बनाकर चुनाव में जाएंगे : कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल

हम विचारधारा के अनुसार गठबंधन बनाकर चुनाव में जाएंगे : कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल

,

चुनाव आयोग के अनुसार विधान सभा चुनावों के नतीजों का ऐलान 10 नवंबर 2020 को किया जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जहां पहले चरण में जहां 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान होगा तो वहीं दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान किया जाएगा. इसके अलावा तीसरे और अंतिम चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदाता अपने अधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से 14 और लोगों की मौत, कुल मामले 1 लाख 58 हजार के पार

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से 14 और लोगों की मौत, कुल मामले 1 लाख 58 हजार के पार

,

राज्य में अभी तक संक्रमित हुए 1,58,389 लोगों में से अबतक कुल 1,43,053 मरीज ठीक हुए हैं. 14513 मरीजों का इलाज चल रहा है. बिहार में अबतक कुल 48,84,417 मरीजों की जांच हुई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार की तीन पेट्रोलियम परियोजनाओं को आज राष्ट्र को करेंगे समर्पित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार की तीन पेट्रोलियम परियोजनाओं को आज राष्ट्र को करेंगे समर्पित

,

आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस संयंत्र की एलपीजी भंडारण क्षमता 1,800 टन और बॉटलिंग क्षमता 40,000 सिलेंडर प्रतिदिन की होगी. इससे बिहार में रोजगार के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष अवसर भी उपलब्ध होंगे. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि में 1,20,000 टन सालाना क्षमता के एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र का निर्माण 136.4 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है.

बिहार चुनाव में देवेंद्र फडणवीस की 'एंट्री', BJP दे सकती है उन्हें अहम जिम्मेदारी

बिहार चुनाव में देवेंद्र फडणवीस की 'एंट्री', BJP दे सकती है उन्हें अहम जिम्मेदारी

,

बिहार में 2015 के विधानसभा चुनाव में अनंत कुमार चुनाव प्रभारी और धर्मेंद्र प्रधान और भूपेन्द्र यादव सहचुनाव प्रभारी थे. भूपेन्द्र यादव तब भी बिहार बीजेपी के प्रभारी थे.

बिहार: लोजपा के बाद, RJD, कांग्रेस और भाकपा-माले ने भी किया चुनाव कराने का विरोध

बिहार: लोजपा के बाद, RJD, कांग्रेस और भाकपा-माले ने भी किया चुनाव कराने का विरोध

,

आरजेडी ने लिखा, "हम चुनाव आयोग से जानना चाहेंगे कि क्या बिहार में कोरावायरस कि भयावह स्थिति है? अगर हां तो चुनाव कितना आवश्यकत है? जिंदगी की कीमत पर चुनाव की रस्म अदायगी कितनी जरूरी है? अगर नहीं, तो चुनाव पारंपरिक तरीके से हो जैसा अब तक होते आए हैं."

बिहार में एक दिन में कोविड के सर्वाधिक 2,986 नए मामले आए सामने, कुल संख्या 50,000 के पार

बिहार में एक दिन में कोविड के सर्वाधिक 2,986 नए मामले आए सामने, कुल संख्या 50,000 के पार

,

पटना में इस समय 3,426 संक्रमित लोग उपचाराधीन है, जबकि पूरे राज्य में कुल 17,039 लोगों का इलाज चल रहा है. राज्य में पटना जिले के बाद भागलपुर में संक्रमण के 2,551 मामले सामने आ चुके हैं और 28 लोगों की मौत हो चुकी है.

उत्तर बिहार में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, मुजफ्फरपुर शहर में भरा पानी

उत्तर बिहार में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, मुजफ्फरपुर शहर में भरा पानी

,

शहर के मोतीझील कल्याणी धर्मशाला चौक सदर अस्पताल ब्रह्मपुरा, मिठनपुरा में पानी ही पानी नजर आ रहा है. सड़क पर पानी लगने से पैदल चलना मुश्किल हो गया है. चारो तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. 

बिहार में कोरोनावायरस से अब तक 179 लोगों की मौत, संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 26,379 हुई

बिहार में कोरोनावायरस से अब तक 179 लोगों की मौत, संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 26,379 हुई

,

हाल ही में पटना एम्स की टीम ने ईएसआईसी अस्पताल का कोविड-19 के इलाज की संभावना के मद्देनजर निरीक्षण किया था. केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद ने भी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और मुख्य सचिव दीपक कुमार, एम्स पटना के निदेशक और पटना के जिलाधिकारी से फोन पर विस्तृत चर्चा की.

लालू यादव ने JDU नेताओं को बताया

लालू यादव ने JDU नेताओं को बताया "गिद्ध", नीतीश की पार्टी ने जवाब में कहा...

बिहार जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने लालू की उक्त टिप्पणी की भाषा को "अराजक, बर्बर और हिंसक" बताते हुए आरोप लगाया कि पूरी दुनिया कोविड-19 महामारी को झेल रही है और पिछले 100 घंटे में 10 लाख नए मामले सामने आए हैं.

कोरोना संकट का जायजा लेने बिहार दौरे पर केंद्र की टीम, मरीजों के परिजन बोले,

कोरोना संकट का जायजा लेने बिहार दौरे पर केंद्र की टीम, मरीजों के परिजन बोले, "कोई डॉक्टर नहीं है..."

,

सोशल मीडिया पर कई वीडियो शेयर किए जा रहे हैं जिनमें लोग अपर्याप्त सुविधाओं और सरकारी अस्पतालों में लापरवाही की लगातार शिकायत कर रहे हैं. कटिहार में अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा मरीज को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध नहीं कराए जाने के चलते मरीज की मौत का मामला भी सामने आया था. 

चिराग पासवान ने पीएम मोदी को थैंक्स कहकर इशारों-इशारों में नीतीश कुमार पर कसा तंज

चिराग पासवान ने पीएम मोदी को थैंक्स कहकर इशारों-इशारों में नीतीश कुमार पर कसा तंज

,

अपने अगले ट्वीट में चिराग ने बिहार में टीम भेजने के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद किया. अपने अगले ट्वीट में चिराग ने लिखा, "कोरोना को बिहार में नियंत्रण में लाने के लिए व बिहारियों को इस महामारी के बढ़ते प्रकोप से बचाने के लिए केंद्र सरकार ने जो टीम बिहार भेजना निर्णय लिया है उसके लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्र सरकार को धन्यवाद."

विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से कहा, ''बड़े पैमाने पर लोगों को संक्रमित करने वाला कार्यक्रम ना बने बिहार चुनाव

विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से कहा, ''बड़े पैमाने पर लोगों को संक्रमित करने वाला कार्यक्रम ना बने बिहार चुनाव"

,

विपक्षी दलों ने कहा, "हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप तेजी से बिगड़ती स्थिति को ध्यान में रखते हुए, सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों और अन्य हितधारकों के परामर्श से स्थिति की समीक्षा करें और पुनर्मूल्यांकन करें. हम आपसे अनुरोध करते हैं कि जल्द से जल्द एक निर्णय लिया जाए, जो लोगों के स्वास्थ्य और जीवन के लिए महत्वपूर्ण है." 

बिहार: स्वास्थ्य सेवाओं पर तेजस्वी हुए हमलावर तो नीतीश के मंत्रियों के आए कुछ ऐसे जवाब

बिहार: स्वास्थ्य सेवाओं पर तेजस्वी हुए हमलावर तो नीतीश के मंत्रियों के आए कुछ ऐसे जवाब

,

ये सच है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अपने संबंधी का इलाज हो या उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी हों या सांसद या फिर पूर्व सांसद या खुद जिला अधिकारी हों, सब नीतीश कुमार के सरकारी अस्पतालों के बजाय AIIMS पटना में अपना इलाज कराना बेहतर समझते हैं.

बिहार के मुख्यमंत्री की भतीजी कोरोना से संक्रमित, CM आवास परिसर को किया गया सैनिटाइज

बिहार के मुख्यमंत्री की भतीजी कोरोना से संक्रमित, CM आवास परिसर को किया गया सैनिटाइज

,

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने भी कोरोना वायरस की जांच कराई थी और शनिवार को आई उनकी रिपोर्ट निगेटिव थी. बिहार विधान परिषद के नौ नवनिर्वाचित सदस्यों में से एक जदयू नेता गुलाम गौस के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

पूर्व नौकरशाह ने बनाई पॉलिटिकल पार्टी, बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का किया ऐलान

पूर्व नौकरशाह ने बनाई पॉलिटिकल पार्टी, बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का किया ऐलान

,

उन्होंने कहा, ‘‘हमने व्यापक सदस्यता अभियान शुरू किया है और सभी जातियों, मतों एवं धर्मों के लोगों से कहा है कि हमारी पार्टी में शामिल हों. हम सामाजिक एकजुटता के लिए काम करेंगे. हमें नौकरशाहों, न्यायाधीशों और सशस्त्र बलों के कर्मियों सहित काफी संख्या में लोगों का समर्थन मिला है.’’

बिहार विधान परिषद के सभापति कोरोना पॉजिटिव, CM नीतीश और उनके सचिवों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

बिहार विधान परिषद के सभापति कोरोना पॉजिटिव, CM नीतीश और उनके सचिवों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

,

राज्य में इस समय कोरोना वायरस के 2,816 मरीजों का इलाज चल रहा है, वहीं 8,211 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं. शुक्रवार देर रात को जारी बुलेटिन के अनुसार, ‘‘बिहार में कोविड-19 के 197 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 11,111 हो गई है.''

पीएम मोदी के 'मुफ्त राशन' वाले कदम और बिहार की छठ पूजा का संदर्भ, समझिए इसके मायने

पीएम मोदी के 'मुफ्त राशन' वाले कदम और बिहार की छठ पूजा का संदर्भ, समझिए इसके मायने

,

पीएम मोदी ने कहा,  "हम अनलॉक 2 में प्रवेश कर रहे हैं. हम एक ऐसे मौसम में भी प्रवेश कर रहे हैं जिसमें सर्दी, खांसी, बुखार बढ़ जाता है. मैं आप सभी से अपील करता हूं, कृपया अपना ख्याल रखें. कृपया लापरवाह न हों." प्रधानमंत्री ने कहा कि कई देशों की तुलना में भारत बेहतर था और समय पर किए गए लॉकडाउन और अन्य फैसलों के कारण लाखों लोगों की जान बच गई.

बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 88 लोगों की मौत, PM मोदी ने ट्वीट कर जताई संवेदना

बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 88 लोगों की मौत, PM मोदी ने ट्वीट कर जताई संवेदना

,

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर आकाशीय बिजली से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें. खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

नीतीश कुमार लालू यादव की राष्ट्रीय जनता दल के विधायकों को क्यों तोड़ रहे हैं?

नीतीश कुमार लालू यादव की राष्ट्रीय जनता दल के विधायकों को क्यों तोड़ रहे हैं?

,

कुछ दिनों पहले उन्होंने जनता दल यूनाइटेड के पूर्व विधान पार्षद जावेद इक़बाल अंसारी को राजद में शामिल कराया था तो एक राजनीतिक दल के रूप में उनका जवाब देना लाज़िमी है और इस बात के साथ उसका एहसास भी कराना ज़रूरी है कि नीतीश कुमार के साथ अगर आप छेड़-छाड़ करेंगे तो आप उस रूप से ही परिणाम झेलना होगा.

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com