पुणे न्‍यूज

महाराष्ट्र के पुणे, पिंपरी-चिंचवाड़ में 13-23 जुलाई के बीच पूरी तरह से होगा लॉकडाउन, जरूरी सेवाओं को अनुमति

महाराष्ट्र के पुणे, पिंपरी-चिंचवाड़ में 13-23 जुलाई के बीच पूरी तरह से होगा लॉकडाउन, जरूरी सेवाओं को अनुमति

,

महाराष्ट्र के पुणे, पिंपरी-चिंचवाड़ में 13-23 जुलाई के बीच पूरी तरह से होगा लॉकडाउन, जरूरी सेवाओं को अनुमतिवहीं पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा मौत के आंकड़े भी महाराष्ट्र में सामने आए. महाराष्ट्र में 24 घंटे में 219 लोगों की जान गई. इसके बाद तमिलनाडु में 65, दिल्ली में 45, पश्चिम बंगाल में 27 और कर्नाटक में 16 लोगों की इस वायरस की वजह से जान गई.

पुणे में दो करोड़ से अधिक का नशीला पदार्थ बरामद, चार गिरफ्तार

पुणे में दो करोड़ से अधिक का नशीला पदार्थ बरामद, चार गिरफ्तार

,

उन्होंने बताया कि उन्हें इस बात की सूचना थी कि ट्रकों में नशीले पदार्थ लाए जा रहे हैं. अधिकारी ने बताया कि वाहन पुणे जिले में प्रवेश करने के बाद रोके गए और उनकी तलाशी ली गयी. उन्होंने बताया कि उनमें से कुल दो करोड़ दस लाख रुपये के नशीले पदार्थ जब्त किए गए.

पुणे में करीब 55 करोड़ रुपये के जाली नोट बरामद, छह आरोपी पकड़े गए

पुणे में करीब 55 करोड़ रुपये के जाली नोट बरामद, छह आरोपी पकड़े गए

,

महाराष्ट्र के पुणे में बुधवार को ''चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया'' के डमी बिल और जाली अमेरिकी डॉलर समेत करीब 55 करोड़ रुपये के जाली नोट जब्त किए गए. इस बाबत सेना के एक कर्मी समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुणे अपराध शाखा के अधिकारियों ने बताया कि पुणे पुलिस और सेना की दक्षिणी कमान की खुफिया इकाई ने एक संयुक्त अभियान के तहत विमान नगर इलाके में छापा मारा और गिरोह का भंडाफोड़ किया.

पुणे: वॉट्सऐप पर 'भड़काऊ' स्टेटस डालने पर युवक की हत्या, सात गिरफ्तार

पुणे: वॉट्सऐप पर 'भड़काऊ' स्टेटस डालने पर युवक की हत्या, सात गिरफ्तार

,

पुणे जिले के वडगांव मावल इलाके में वॉट्सऐप पर 'भड़काऊ' स्टेटस डालने को लेकर 22 साल युवक की कथित रूप से हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी उम्र 19 से 23 साल के बीच बताई गई है.

पुणे में कोविड-19 के लिए एंटीबॉडी जांच किट विकसित, बड़ी आबादी वाले इलाके में जांच के लिए कारगर

पुणे में कोविड-19 के लिए एंटीबॉडी जांच किट विकसित, बड़ी आबादी वाले इलाके में जांच के लिए कारगर

,

राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (NIV) पुणे ने कोविड को लेकर एंटीबॉडी के लिए टेस्ट किट तैयार की है. भारत में विकसित इस टेस्टिंग किट को नाम कोविड कवच एलिसा टेस्ट दिया गया है. ये किट बड़ी आबादी वाले इलाके में कोरोना संक्रमण के एक्सपोज़ को लेकर निगरानी में अहम भूमिका निभाएगी. इस किट की सेंसिटिविटी और स्पेसिफिटी परखने के लिए मुम्बई के दो अलग-अलग इलाकों में टेस्ट को अंजाम दिया गया. जहां इसे सही पाया गया.

COVID-19 : ICMR ने पुणे के अस्पताल को प्लाज़्मा पद्धति से इलाज की अनुमति दी

COVID-19 : ICMR ने पुणे के अस्पताल को प्लाज़्मा पद्धति से इलाज की अनुमति दी

,

उन्होंने कहा, ‘इन लोगों में निश्चित रूप से वायरस से लड़ने के लिए एंटीबॉडी विकसित हो चुकी हैं और अब देखना है कि कितने प्लाज्मा दान करते हैं. प्लाज्मा लेने की प्रक्रिया शुरू करने से पहले इन लोगों की दोबारा जांच की जाएगी.’ सालुंखे ने कहा, ‘ICMR ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि यह पद्धति COVID-19 का इलाज नहीं है. हम इस पद्धति का इस्तेमाल गंभीर मरीजों के इलाज के आखिरी विकल्प के रूप में कर रहे हैं.’

COVID-19: पुणे में डॉक्टरों, सब्जी विक्रेताओं और दुकानदारों में संक्रमण चिंता का विषय : गृह मंत्रालय

COVID-19: पुणे में डॉक्टरों, सब्जी विक्रेताओं और दुकानदारों में संक्रमण चिंता का विषय : गृह मंत्रालय

,

गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि महामारी के जमीनी हालात का जायजा लेने महानगर पहुंची आईएमसीटी ने सुझाव दिया कि अति प्रभावित लोगों का तुरंत पता लगाकर जांच में वृद्धि करनी चाहिए. इस बीच पुणे में अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि वायरस के प्रसार के मद्देनजर उन्होंने बस्तियों में 'भीड़ कम' करने की योजना बनाई है.

COVID-19: पुणे पुलिस के नौ कर्मी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए

COVID-19: पुणे पुलिस के नौ कर्मी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए

,

बता दें, बीते तीन दिन में कोरोना से महाराष्ट्र में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हुई है. मुंबई पुलिस ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. मुंबई पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, 'कुर्ला ट्रैफिक डिवीजन से एचसी शिवाजी नारायण सोनवने (56) के निधन के बारे में सूचित  करते हुए हमें खेद है. एचसी सोनवणे कोरोनावायरस से जूझ रहे थे. हम उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं.  

CoronaVirus: पुणे में 8 और लोगों की मौत, कुल मृतक संख्या बढ़कर 16 हुई

CoronaVirus: पुणे में 8 और लोगों की मौत, कुल मृतक संख्या बढ़कर 16 हुई

,

संभागीय आयुक्त दीपक म्हीसकर ने बताया कि सरकार संचालित ससून अस्पताल में 54 वर्षीय एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई. उसे मधुमेह और निमोनिया भी था. बुधवार तड़के उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि नोबेल अस्पताल में 73 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. उसे दो अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पिछले दो दिनों से उसकी हालत नाजुक थी. बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई. उसे उच्च रक्तचाप और मधुमेह था.

सेंट्रल रेलवे ने उत्तर भारतीयों के लिए चलाई अतिरिक्त ट्रेनें, लौट रहे लोगों ने कहा- जो होगा घर में मिलकर साथ झेलेंगे

सेंट्रल रेलवे ने उत्तर भारतीयों के लिए चलाई अतिरिक्त ट्रेनें, लौट रहे लोगों ने कहा- जो होगा घर में मिलकर साथ झेलेंगे

,

मुंबई, पुणे और नागपुर से उत्तर भारत की तरफ बड़ी संख्या में लोगों के पलायन को देखते हुए मध्य रेलवे ने 3 औऱ विशेष रेल गड़ियां चलाने का  फ़ैसला लिया है. ये गाड़ियां कल घोषित की गई हैं जो पहले घोषित की गईं 14 ट्रेनों से अतिरिक्त होंगी.  .

पुणे में दो लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई

पुणे में दो लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई

उन्होंने बताया कि ओला कैब चालक और दोनों रोगियों के परिवार के तीन सदस्यों को नायडू अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा उनके नमूने जांच के लिए एनआईवी भेजे गए हैं. दोनों रोगों के साथ आए अन्य लोगों के समूह की सूची प्राप्त हो गई है और संबद्ध जिलों के अधिकारियों को उनकी मेडिकल जांच करने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि 21 स्थानों पर 200 बिस्तरों वाले पृथक केंद्र बनाए गए हैं.

पुणे में पुरानी आवासीय इमारत ढहने से 70 वर्षीय महिला समेत दो घायल

पुणे में पुरानी आवासीय इमारत ढहने से 70 वर्षीय महिला समेत दो घायल

,

उन्होंने बताया कि घायलों - गंगुबाई कल्याणी (70) और विनायक कल्याणी (48) को मलबे के नीचे से निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया. अधिकारी ने बताया कि इन दो घायलों के अलावा कोई भी वाडा में नहीं रह रहा था. यह इमारत काफी पुरानी और जर्जर स्थिति में थी. उन्होंने कहा, 'मलबे को साफ करने का काम जारी है.'

सीएए के विरोध में पुणे में हुआ प्रदर्शन, विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग

सीएए के विरोध में पुणे में हुआ प्रदर्शन, विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग

,

संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ शनिवार को यहां कोठरूड़ इलाके में प्रदर्शन किया गया. वहीं, शहर में अन्य स्थानों पर कुछ संगठनों ने महाराष्ट्र सरकार से विधानसभा का एक विशेष सत्र बुलाने और सीएए एवं एनआरसी के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित करने की मांग की.

पुणे: मिट्टी के ढेर के नीचे दबने से एक दमकलकर्मी की मौत

पुणे: मिट्टी के ढेर के नीचे दबने से एक दमकलकर्मी की मौत

,

अन्य दमकल कर्मियों ने अपने फंसे हुए साथियों को बचाया. उनमें से एक की हालत गंभीर थी, बाद में उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा, 'मजदूर अब भी नीचे फंसा हुआ है और उसे बचाने के प्रयास जारी हैं. एनडीआरएफ की टीम भी बचाव कार्य में लगी हुई है.'

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com