
चंडीगढ़ में सोमवार से तीन दिवसीय 'गंतव्य पूर्वोत्तर 2017' का आयोजन होगा.
चंडीगढ़ सोमवार से तीन दिवसीय ‘गंतव्य पूर्वोत्तर’ 2017 की मेजबानी करेगा, जिसका लक्ष्य पूर्वोत्तर को निवेश के दृष्टिकोण से अच्छे क्षेत्र के रूप में पेश करना है. कार्यक्रम का आयोजन पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय, भारत सरकार और पीएचडी चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें
पंजाब के मुख्यमंत्री ने गरीबों के लिए कोविड-19 के टीके निशुल्क मुहैया कराने का आग्रह किया
Punjab Patwari Recruitment 2021: 1,000 से अधिक पदों पर भर्ती पाने का मौका, डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई
PSEB Exam 2021 Dates: पंजाब बोर्ड ने कक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं परीक्षा की तारीखें की जारी, यहां देखें डेटशीट
पीएचडी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पर्यटन, कौशल विकास, खाद्य प्रसंस्करण, कपड़ा एवं हस्तशिल्प, ग्रामीण जीविका, औषधीय और सुगंधित पौधौं, ऑर्गेनिक कृषि तथा बांस उत्पाद आदि के क्षेत्रों में पूर्वोत्तर राज्यों में निवेश आकर्षित करने के लक्ष्य से गोलमेज चर्चाओं और प्रदर्शनी स्टॉल लगाए जाएंगे.
मंत्रालय के संयुक्त सचिव एसएन प्रधान ने बताया कि केन्द्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जितेन्द्र सिंह इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)