
प्रतीकात्मक तस्वीर
गणतंत्र दिवस के मौके पर पंजाब से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. पंजाब के जगरांव में सरकारी उच्चतर माध्यमिक स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान अपनी ए के 47 राइफल से एक कांस्टेबल ने कथित तौर पर खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी. घटनास्थल यहां से करीब 45 किलोमीटर दूर है.
यह भी पढ़ें - गणतंत्र दिवस परेड में राहुल गांधी के बैठने की जगह को लेकर राजनीति गरमाई, इस पंक्ति में मिली जगह
पुलिस ने बताया कि मंजित सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. कांस्टेबल जगरांव नगर थाने के एसएचओ के गनर के तौर पर तैनात था. पुलिस ने बताया कि कांस्टेबल कुछ पारिवारिक समस्याओं से परेशान था. उन्होंने कहा कि जांच चल रही है. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है.
VIDEO: गणतंत्र दिवस परेड देख गर्व से भर गए दिल
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)