दिलजीत दोसांझ पर यूजर ने लगाया किसानों की आड़ में राजनीति करने का आरोप तो सिंगर बोले- शर्म कर लो थोड़ी...

दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के ट्वीट को लेकर एक यूजर ने उनपर राजनीति की तैयारी करने का आरोप लगाया, जिसका खुद पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने भी जबरदस्त अंदाज में जवाब दिया.

दिलजीत दोसांझ पर यूजर ने लगाया किसानों की आड़ में राजनीति करने का आरोप तो सिंगर बोले- शर्म कर लो थोड़ी...

दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने किसानों को लेकर यूजर को दिया करारा जवाब

खास बातें

  • दिलजीत दोसांझ पर यूजर ने लगाया राजनीति का आरोप
  • सिंगर ने जबरदस्त अंदाज में दिया रिप्लाई
  • सिंगर ने कहा कि थोड़ी तो शर्म कर लो...

पंजाब के मशहूर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) लगातार किसानों को लेकर ट्वीट करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने किसानों के प्रति अपना समर्थन भी जताया. वहीं, दिलजीत दोसांझ के इन ट्वीट को लेकर एक यूजर ने उनपर राजनीति की तैयारी करने का आरोप लगाया, जिसका खुद पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने भी जबरदस्त अंदाज में जवाब दिया. दिलजीत दोसांझ ने यूजर का रिप्लाई करते हुए कहा कि हर बात पर राजनीति, ओये बस करो और शर्म कर लो थोड़ी. दिलजीत दोसांझ का यह ट्वीट खूब सुर्खियां बटोर रहा है, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. 

दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) पर यूजर ने राजनीति में शामिल होने का आरोप लगाते हुए कहा, "पाजी लग तो यही रहा है कि किसान की आड़ में आप भी राजनीति की तैयारी कर रहे हो." इसपर यूजर को करारा जवाब देते हुए दिलजीत दोसांझ ने लिखा, "हां, सारा पंजाब जो सड़कों पर आ गया है, वो राजनीति की ही तैयारी कर रहा है. हद्द है, अकल के हाथ पैर मार लो कोई, हर बात पर राजनीति. ओये बस करो और शर्म कर लो थोड़ी."  दिलजीत दोसांझ ने इससे पहले भी कई सोशल मीडिया यूजर का जवाब दिया है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के साथ-साथ एमि विर्क, मीका सिंह और उर्मिला मातोंडकर जैसे कई कलाकारों ने भी किसानों का समर्थन किया. वहीं, दूसरी तरफ कृषि बिल (Farmers Bills) के खिलाफ देशभर के किसानों ने आज भारत बंद बुलाया है. पंजाब-हरियाणा में भी किसान पिछले कई दिनों से कृषि बिल के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. भारतीय किसान यूनियन समेत विभिन्न किसान संगठन इस बंद में शामिल हैं. किसान संगठनों को कांग्रेस, राजद, समाजवादी पार्टी, अकाली दल, आप, टीएमसी समेत कई राजनीतिक दलों का समर्थन मिला है. पंजाब के किसान कल (गुरुवार, 24 सितंबर) से ही तीन दिनों के रेल रोको आंदोलन पर हैं. वहां किसान रेलवे ट्रैक पर डटे हुए हैं और बिल को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.