Punjabi Song:अपनी शादी की खुशी में इस शख्स ने गाया गाना, वायरल हो गया Video

Punjabi Song: पंजाबी फिल्म (Punjabi Film) 'काला सा काला' (Kala Shah Kala) का एक और गाना इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. इस फिल्म का नया गाना 'पिपनिया' (Peepniyan) सॉन्ग ने यूट्यूब पर धूम मचा दिया है.

Punjabi Song:अपनी शादी की खुशी में इस शख्स ने गाया गाना, वायरल हो गया Video

पंजाबी सॉन्ग (Punjabi Song) 'पिपनिया' ने मचाया धमाल

खास बातें

  • पंजाबी सॉन्ग ने मचाया धमाल
  • यूट्यूब पर 17 लाख से ज्यादा देखा गया वीडियो
  • 'काला सा काला' फिल्म के 'पिपनिया' सॉन्ग की धूम
नई दिल्ली:

पंजाबी फिल्म (Punjabi Film) 'काला सा काला' (Kala Shah Kala) का एक और गाना इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. इस फिल्म का नया गाना 'पिपनिया' (Peepniyan) सॉन्ग ने यूट्यूब पर धूम मचा दिया है.  इस पंजाबी गाने (Punjabi Song) को अभी तक 17 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वायरल हो रहे है वीडियो में देखा जा सकता है कि फिल्म के लीड एक्टर बिन्नू ढिल्लन (Binnu Dhillon) शादी तय हो जाने की खुशी में गाना गाने लगते हैं.  बिन्नू ढिल्लन (Binnu Dhillon) को जैसे ही पता चलता है कि उनकी शादी फिक्स हो गई वैसे ही वो अपने दोस्तों के साथ खुशी से उछल पड़ते हैं.  बिन्नू ढिल्लन (Binnu Dhillon) के अपोजिट इस फिल्म में एक्ट्रेस सरगुन मेहता (Sargun Mehta) हैं.

पंजाबी सॉन्ग (Punjabi Song) 'पिपनिया' (Peepniyan) यू्ट्यूब (YouTube) पर खूब धमाल मचा रहा है. पंजाबी फिल्म 'काला सा काला' (Kala Shah Kala) में एक्टर बिन्नू ढिल्लन (Binnu Dhillon) एक काले लड़के का किरदार निभा रहे हैं, जिसकी ख्वाहिश होती है कि वो सुंदर लड़की से शादी करे. और जब पता चलता है कि उसकी शादी सुंदर लड़की से तय हो गई तब वह 'पिपनिया' सॉन्ग को गाने लगता है. इस फिल्म में एक्ट्रेस सरगुन मेहता (Sargun Mehta) इस फिल्म में अच्छे लड़के की तलाश में रहती हैं. इससे पहले इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसने खूब पसंद किया गया था.

 

'काला सा काला' (Kala Shah Kala) फिल्म एक पंजाबी फिल्म है. इस फिल्म को अमरजीत सिंह ने लिखा और डायरेक्ट किया है. फिल्म में बिन्नू ढिल्लन, सरगुन मेहता के अलावा जॉर्डन संधू, करमजीत अनमोल, हर्बी संघा, निर्मल ऋषि, बीएन शर्मा, गुरमीत साजन, अनीता देवगन और शहनाज गिल भी हैं. इस फिल्म को हरसिमरन ढिल्लन, जीएस ढिल्लन, आंचल कौशल, करण सोनी और फिल्म के लीड एक्टर बिन्नू ढिल्लन खुद भी प्रोड्यूसर हैं. फिल्म के डायलॉग राकेश धवन ने दिया है. म्यूजिक बंटी बैंस, जयदेव कुमार, जग्गी सिंह ने दिया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...