राजस्थान विधानसभा में लगा मीडिया पर प्रतिबंध

राजस्थान विधानसभा में गुरुवार से शुरू हुए बजट सत्र के दौरान मीडिया पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए गए हैं.

राजस्थान विधानसभा में लगा मीडिया पर प्रतिबंध

प्रतिकात्मक चित्र.

जयपुर:

राजस्थान विधानसभा में गुरुवार से शुरू हुए बजट सत्र के दौरान मीडिया पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए गए हैं. नए मानदंडों के अनुसार, मीडियाकर्मी को किसी भी राज्यमंत्री या विपक्षी दल के नेताओं से मिलने की अनुमति नहीं है. अध्यक्ष सी.पी. जोशी के निर्देश पर मीडिया को विधानसभा के लॉबी तक ही सीमित कर दिया गया है. इस निर्णय की आलोचना करते हुए भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा, "देश में आपातकाल के दौरान मीडिया पर प्रतिबंध लगाया गया था. ऐसे में अगर राजस्थान में मीडिया पर पाबंदियां लगाई गई हैं तो यह अच्छा संकेत नहीं है".

राजस्थान के बाद अब पश्चिम बंगाल की कांग्रेस इकाई में कलह, सामने आई ये खबर

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस निर्णय ने मीडियाकर्मियों को परेशान कर दिया है. उन्होंने इस मुद्दे को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने उठाया है. मुख्यमंत्री ने जल्द ही इस मुद्दे को अध्यक्ष के सामने उठाने का आश्वासन दिया है. इससे पहले, मीडिया को मंत्रियों, विपक्षी नेताओं, विपक्षी विधायकों, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, डीआईपीआर अधिकारियों के अलावा अन्य लोगों के चैंबर में जाने की अनुमति थी. सचिवालय में जाने के लिए मिलने वाले पास की संख्या भी कम कर दी गई है. 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)