राजस्थान के भरतपुर जिले में टायर फटने से कार पलटी- प्रतीकात्मक फोटो
राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना थाना क्षेत्र में आज एक कार टायर फटने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गये.
बयाना के क्षेत्राधिकारी (सीओ) हिमांशू शर्मा ने बताया कि बयाना कि भरतपुर राजमार्ग पर सालावात फाटक के पास एक कार टायर फटने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे कार में सवार बबीता जाटव (28) , नर्गेश जाटव (25), जूली जाटव (25), मंजीत जाटव (30), रामफल जाटव (60) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गये.
उन्होंने बताया कि पांच घायलों में से दो की हालत नाजुक है जिन्हें भरतपुर रेफर किया गया है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के लिये शवों को स्थानीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखा गया है.
Advertisement
Advertisement