प्रतीकात्मक फोटो
राजस्थान के बीकानेर जिले के नोखा थाना क्षेत्र में आज एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली. पुलिस जांच अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि नोखा रेलवे स्टेशन से आधे किलोमीटर दूर मनीषा मेघवाल (20) और बुद्वराम नायक (21) ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं.
उन्होंने बताया कि स्टेशन मास्टर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को मुर्दाघर में रखवाया है. पुलिस ने घटना की सूचना दोनों के परिजनों को दे दी है. उनके आने पर ही शवों का पोस्टमार्टम कराया जायेगा.
पुलिस अन्य औपचारिकताएं पूरी कर रही है.
Advertisement
Advertisement